बानसूर (अलवर). बानसूर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बुजुर्ग के थैले से ₹100000 पार कर दिए. बुजुर्ग ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ख्याली राम पुत्र कालूराम जाति जाट निवासी बूरा की ढाणी तन सांथलपुर ने बताया कि वह आज बानसूर आया था तथा कस्बे के मेन बाजार बानसूर की एसबीआई शाखा में करीब 12:00 बजे 150000 रुपए निकलवाए. इसमें से ₹100000 बैग में तथा ₹50000 जेब में रख लिए और बाजार में सामान लेने के लिए चल गया. वह सब्जी मंडी में एक किराना की दुकान पर सामान खरीदने चला गया जहां पर 20-25 साल के दो अज्ञात लड़के आए और बैग में रखे ₹100000 रुपये पार कर फरार हो गए. बुजुर्ग ने जब बैग में हाथ डाला तो उसमें गायब थे. उसने दोनों को तलाशने की कोशिश की लेकिन ने नहीं मिले.
पढ़ें.जोधपुर: मंदिर जा रही महिला को डरा कर बदमाश ले गए लाखों के आभूषण
पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में दो लड़के बुजुर्ग के बैग से पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुजुर्ग ने इस संबंध में बानसूर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.