गोविंदगढ़ (अलवर). जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के बड़बरा गांव में फौजी के सम्मान समारोह में हुई फायरिंग का मुलजिम श्यामवीर उर्फ भूरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से एक राइफल(पचफेड़ा)बरामद किया गया है.
थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि परिवादी बिजेंद्र सिंह निवासी बड़बरा थाना गोविंदगढ़ ने रिपोर्ट तहरीर पेस की कि 6 मार्च को शाम 5 बजे ग्राम बड़बरा में हेती गुर्जर के लड़के रामवीर फौजी का जुलूस निकल रहा था तो रामवीर फौजी ने शराब पी रखी थी. जिसने पिस्टल पिस्टल से मेरे उसके पोते अमन पर गोली चला दी.
जिससे उसके गले में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही गांव के दो अन्य बच्चों को भी गोली लगी थीं. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए जो अलवर अस्पताल में भर्ती हैं.
वहीं, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज और तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में अनुसंधान कर वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. जिसपर टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर घटना के 48 घंटे बाद मुख्य आरोपी श्यामवीर उर्फ भूरा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उससे हथियार राइफल 315 बोर (पचफेड़ा )मयखाली केस कारतूस सहित बरामद किया गया.