अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. रामगढ़ मोड़ पर कथित गौ रक्षकों ने दुधारू गाय लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट की हई. वहीं, पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
उधर, इस पर राजनीति शुरू भी हो गई है. भाजपा शासनकाल में कांग्रेस ने जहां भाजपा पर मॉब लिंचिंग के आरोप लगाए थे. तो वहीं, अब भाजपा, कांग्रेस शासनकाल में मॉब लिंचिंग की वारदातें बढ़ने का आरोप लगा रही है.
वहीं, अलवर आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा शासन काल में सदैव गौ तस्करी, गौ हत्या, मॉब लिंचिंग पर रोक लगी है. जबकि, कांग्रेस की सरकार बनते ही गौ तस्कर और गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
इधर, कांग्रेस के नेता भी इस दिशा में बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के चलते सभी नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं. लेकिन, हकीकत यही है कि सरकार किसी की भी हो, वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.