बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से कृषि कानूनों पर रोक लगाए जाने के बावजूद अलवर जिले के शाहजहांपुर में किसानों का आंदोलन बदस्तूर जारी है. किसान नेताओं का कहना है कि जब कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा.
किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट की ओर से कृषि कानूनों पर रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद अलवर जिले के शाहजहांपुर में किसानों का आंदोलन जारी है. बड़ी संख्या में किसान राजस्थान हरियाणा बॉर्डर स्थित धरना स्थल पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर बोले रामपाल जाट, आदेश की प्रति का अध्ययन करने के बाद ही देंगे प्रतिक्रिया
आंदोलनकारी किसान नेता रामपाल जाट का कहना है सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद वे इस पर टिप्पणी करेंगे. वहीं इस संबंध में केरल से राज्यसभा सांसद और किसान सभा के ज्वाइंट सेक्रेटरी केके रांगेय ने कहा कि उनकी मांग तीनों काले कानूनों को रद्द करने थी और इसीलिए आंदोलन शूरू किया गया था. ऐसे में जब तक आंदोलन रद्द नहीं किया जाता प्रदर्शन जारी रहेगा.
देश भर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इन केंद्रीय कानून को अमल करने पर रोक लगाई है, इसको लेकर अब किसान संगठन कोई भी प्रतिक्रिया देने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं.