मुंडावर (अलवर). राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. इसी के तहत मुंडावर कस्बे में एसडीएम रामसिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन टीम की ओर से बेवजह घूम रहे वाहन चालकों और लोगों का चालान काटा गया. साथ ही उनसे जुर्माना वसूला गया और उनसे बिना वजह बाहर नहीं घूमने की अपील की गई.
एसडीएम रामसिंह राजावत का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से लागाए गए जन अनुशासन पखवाड़े की कड़ाई से पालना कराने के लिए कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. साथ ही कस्बे में एसडीएम कार्यालय के सामने, पुलिस थाने के पास, श्योपुर चौराहे के पास, ततारपुर चौराहे के पास, सोडावास, अजरका, सरायकलां चौराहे पर आदि मुख्य स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई.
इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क और बिना वजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया. एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के निर्देश पर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोग अपने व्यवहार को अनुशासित करते हुए 15 दिन तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.
साथ ही कहा कि दूसरी लहर के कोरोना महामारी में संक्रमण की दर और मृत्यु दर दोनों अधिक है. जिसके चलते आमजन को सख्ती से इसकी पालना कराने को लेकर मंगलवार को पुलिस की ओर से वाहनों को रोककर सघन चेकिंग की जा रही है और गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर चालान किए जा रहे हैं. एसडीएम ने कहा कि दूसरा स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है. इसलिए मैं मुंडावर ब्लॉक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और बीमारी की गंभीरता को समझें. कोई काम हो तो ही घर से बाहर निकले और यदि बाहर निकलना पड़े तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. इस दौरान तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, नायब तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा सहित प्रशासन की टीम मौजूद रही.
बहरोड़ में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत दुकानें की गई सील....काटे गए चालान
बहरोड़ में कोरोना के बढ़ने के बाद राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत बाजार बंद करवाने के बाद भी गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए नीमराना कस्बे में sdm ने दो दुकान को सील कर दिया है. इसके साथ ही बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.