ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार के आदेश के बाद अलवर से लगी हरियाणा सीमा सील - राजस्थान की सीमा सील

अलवर सहित प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार एक बार फिर से सख्त नजर आ रही है. सरकार की तरफ से प्रदेश की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. ऐसे में अलवर के रास्ते राजस्थान में आने वाले हजारों वाहन लंबी कतारों में खड़े हुए दिखाई दिए है. पुलिस की तरफ से सभी वाहनों को रोक दिया गया है और किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.

alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  alwar border sealed, राजस्थान सरकार का फैसला,  अलवर की सीमा सील,  अलवर में कोरोना पॉजिटिव
अलवर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : May 8, 2020, 2:05 PM IST

अलवर. दिल्ली और हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश करने के लिए अलवर से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में आम दिनों में अलवर के रास्ते प्रतिदिन हजारों वाहन दिल्ली और हरियाणा के रास्ते अलवर से राजस्थान में प्रवेश करते हैं. लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए सरकार ने अलवर सहित प्रदेश की सभी सीमाओं को पूरी तरीके से सील करने के आदेश दिए हैं. अब केवल गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. इसकी अनुपालना गुरुवार से ही शुरू हो गई है.

अलवर से लगी हरियाणा सीमा सील

गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा से लगने वाली अलवर की सीमा को पूरी तरीके से सील करते हुए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया गया. इससे सभी हाईवे और लिंक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार नजर आई. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि सरकार के नियमों की पूरी पालना कराई जाएगी. गौरतलब है कि आये दिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं लोगों की आवाजाही लगातार जारी है.

पढ़ेंः corona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा

बता दें कि अलवर जिले की सीमा दिल्ली, हरियाणा से लगती है. सैकड़ों रास्ते अलवर से होते हुए राजस्थान के विभिन्न शहरों से जुड़ते हैं. प्रतिदिन विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. आला अधिकारियों की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात रहेंगे. सरकार में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार कोरोना का प्रभाव जारी है.

गैस रिसाव की घटना पर जिला प्रशासन ने आदेश किए जारी

पढ़ें: अलवर: लीली गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ्यू

विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर अलवर जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी, फैक्ट्री संचालक, निरीक्षक एवं निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि जिले में रसायनिक और हानिकारक गैस से जुड़े कारखानों की जांच पड़ताल की जाए. किसी भी जगह पर अगर कोई लापरवाही बरती गई, तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अलवर. दिल्ली और हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश करने के लिए अलवर से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में आम दिनों में अलवर के रास्ते प्रतिदिन हजारों वाहन दिल्ली और हरियाणा के रास्ते अलवर से राजस्थान में प्रवेश करते हैं. लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए सरकार ने अलवर सहित प्रदेश की सभी सीमाओं को पूरी तरीके से सील करने के आदेश दिए हैं. अब केवल गृह मंत्रालय के आदेश के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. इसकी अनुपालना गुरुवार से ही शुरू हो गई है.

अलवर से लगी हरियाणा सीमा सील

गुरुवार को दिल्ली और हरियाणा से लगने वाली अलवर की सीमा को पूरी तरीके से सील करते हुए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया गया. इससे सभी हाईवे और लिंक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार नजर आई. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि सरकार के नियमों की पूरी पालना कराई जाएगी. गौरतलब है कि आये दिन पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं लोगों की आवाजाही लगातार जारी है.

पढ़ेंः corona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा

बता दें कि अलवर जिले की सीमा दिल्ली, हरियाणा से लगती है. सैकड़ों रास्ते अलवर से होते हुए राजस्थान के विभिन्न शहरों से जुड़ते हैं. प्रतिदिन विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. आला अधिकारियों की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात रहेंगे. सरकार में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार कोरोना का प्रभाव जारी है.

गैस रिसाव की घटना पर जिला प्रशासन ने आदेश किए जारी

पढ़ें: अलवर: लीली गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, लगाया कर्फ्यू

विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बाद प्रदेश सरकार के आदेश पर अलवर जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारी, पुलिस अधिकारी, फैक्ट्री संचालक, निरीक्षक एवं निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि जिले में रसायनिक और हानिकारक गैस से जुड़े कारखानों की जांच पड़ताल की जाए. किसी भी जगह पर अगर कोई लापरवाही बरती गई, तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.