बानसूर (अलवर). कोरोना महामारी के चलते बानसूर के मुख्य बाजार और मार्गों पर जाम जैसी स्थिति न हो, इसको देखते हुए तहसीलदार ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने फिर से प्रतिबंधित क्षेत्रों में रेहड़ी, ठेले और फुटकर विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए दो रेहड़ी वालों की फल, सब्जी जब्त कर श्री गिरधर गौशाला को गायों के लिए सुपुर्द कर दिया.
उपखंड अधिकारी से मिले निर्देशों की पालना को लेकर कस्बे से जाम और भीड़ की समस्या के निराकरण के लिए तहसीलदार ने उपखण्ड अधिकारी द्वारा चिह्नित प्रतिबंधित क्षेत्र के नारायणपुर रोड तिराहे से लेकर बानसूर सीनियर स्कूल के मुख्य गेट तक अतिक्रमण हटवाया. वहीं दूसरी ओर कस्बे के दंगाल चौक के बीच स्थित दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखा हुआ था. ग्राम पंचायत की ओर से अनाउंसमेंट किए जाने के उपरांत भी दुकानदारों ने सड़क से सामान नहीं हटाया. जिसके बाद तहसीलदार ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर थानाधिकारी बानसूर को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें- अलवर पुलिस ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली
तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, उसकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. इस मौके पर बानसूर हल्का पटवारी, तहसील कर्मी सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे.