बहरोड (अलवर). नीमराना के राव सोहनलाल महाविद्यालय में कंप्यूटर परीक्षा देने में लेट हुए परीक्षार्थियों ने सेंटर पर हंगामा (Students ruckus for entry in Rao Sohan Lal College Neemrana)कर दिया. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद एंट्री बंद कर दी गई थी. हालांकि कुछ लोगों ने दीवार कूदकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की और पत्थरबाजी करने लगे.
पूरी घटना कॉलेज में लगे कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि कुछ परीक्षार्थी तय समय पर परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंचे और जब कॉलेज का मुख्य द्वार बंद कर दिया, दीवार कूद हंगामा खड़ा कर दिया. साथ ही बाहर के लोगों ने भी पत्थर फेंके, जिससे कॉलेज के एक कर्मचारी के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
पढ़ें: Barmer Student Suicide : स्कूल से लौटने के बाद 13 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
परीक्षा सेंटर पर हंगामा होने की सूचना पर नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची. कॉलेज प्रबंधक कौशल ने बताया कि पेपर सेंटर में साढ़े ग्यारह बजे परीक्षार्थियों के अंदर आने की अनुमति थी. लेकिन 11 बजकर 40 मिनट तक हमने एंट्री दी. लेकिन बाद में बाहर से आए लोगों के द्वारा दीवार कूदकर अंदर प्रवेश करा दिया गया और पत्थरबाजी करने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर बुलाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. वहीं एक पीड़ित महिला के पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात सामने आई है.