बहरोड़ (अलवर). रविवार की शाम को आये तूफान आंधी के बाद नीमराणा के दर्जन भर गांवो में लाखों रुपये का नुकसान हो गया. तूफान से मकान, पेड़, बिजली की लाइन के पोल टूट गए.
पढ़ेंः 15 तहसीलदार और 16 नायब तहसीलदार के तबादले, राजस्व मंडल ने जारी की सूची
बीती शाम को आये तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाने से बिजली पानी की समस्या के चलते आम जन को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रीयानी गांव में मकान के दो हिस्से हो जाने के बाद परिजन डर के साये में है.
वहीं, विधुत लाइन फाल्ट हो जाने से लोगो का गर्मी में बुरा हाल हो गया है. तूफान के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अधिकारियों को भेज दिया है. साथ ही विधुत सप्लाई जल्द से जल्द चालू हो इसके लिए विधुत कर्मी लाइन ठीक करने में लगे हुए है.
पढ़ेंः अजमेर: राजस्थान में अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, चारों तरफ हो रही कांग्रेस सरकार की किरकिरी
श्रीयानी गांव में मकान के दो हिस्से हो जाने के बाद परिजन डर के साये में है. विधुत लाइन फाल्ट हो जाने से लोगो का गर्मी में बुरा हाल हो गया है. तूफान के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अधिकारियों को भेज दिया है.