अलवर. जिले के रामगढ़ में एक तरफ कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऑक्सीजन एवं अस्पतालों में बेड के लिए रोगियों के परिजन परेशान हो रहे हैं तो वहीं तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच प्रशासन की लापरवाही के कारण संक्रमित कारोबारी भी प्रतिष्ठानों को खोल का सामान बेच रहे हैं. इससे लोगों में संक्रमण फैल सकता है. इसकी सूचना सुबह रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को दी गई तो एसडीएम ने थाना पुलिस व तहसीलदार को बाजार की तरफ भेजा. पुलिस टीम को बाजार में आता देख दुकान खोलकर बैठे लोगों में हड़कंप मच गया और वे शटर बंद कर भाग गए.
नियमानुसार कोरोना से संक्रमित लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करते हुए संबंधित परिवार की जांच कर इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन स्थापित करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन इसके बाद भी परिवार में एक से अधिक पॉजिटिव सदस्य होने के बाद भी एक दुकानदार अपने प्रतिष्ठान को खोलकर धड़ल्ले से सामान की बिक्री कर रहा था. लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं थी.
दिन रात आटा चक्की चला रहे संक्रमित परिवार के एक व्यक्ति ने कहा कि वह पॉजिटिव नहीं है, उसकी पत्नी पॉजिटिव आई है. वही मुख्य बाजार में किराना दुकान खोलकर बैठे व्यक्ति ने कहा परिवार में दो जने पॉजिटिव आए हैं और उनमें से कोई दुकान पर नहीं आएगा.
एक दुकानदार के घर में महिला सहित तीन व्यक्ति पॉजिटिव हैं. महिला का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर सोमवार को ही एंबुलेंस से अलवर ले जाया गया है. इस सबके बावजूद प्रशासन से आंख बचाकर लोग दुकान चला रहे हैं. इस बारे में रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा का कहना है कि संक्रमित परिवार के लोगों द्वारा प्रतिष्ठान खोलकर बिक्री करने के कुछ वीडियो क्लिप व फोटो मिली है इन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.