रामगढ़ (अलवर). जिले के एमआईए के भजित गांव में 10वीं का एक छात्र का डेढ़ महीने से लापता चल रहा था. इस बीच रविवार को बाजरे के खेत में उसका कंकाल मिला. बताया जा रहा है कि 10वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर घर से साइकिल लेकर निकला था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया था.
एमआईए थाना अंतर्गत भजीत गांव के एक गुमशुदा बालक का करीब डेढ़ महीने बाद गांव के ही समीप बाजरे के खेत में कंकाल मिला है. परिजनों ने बालक के कंकाल की सूचना एमआईए थाना पुलिस को दी पुलिस ने बाजरे के खेत से कंकाल को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया.
पढ़ें- सरिस्का में नए रूटों पर पर्यटक ले सकेंगे सफारी का आनंद
मिली जानकारी के अनुसार भजीत गांव के रहने वाले भागचंद सैनी का 16 वर्षीय पुत्र रोहित 10वीं कक्षा में पढ़ता था. बीते 28 जुलाई को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें वह सप्लीमेंट्री आया था. शाम करीब 6:30 बजे वह साइकिल लेकर घर से निकल गया. शाम 7:30 बजे तक वह घर नहीं लौटा. इसके बाद 8:00 बजे तक परिजनों ने उसका इंतजार किया और फिर उसकी तलाशी शुरू की.
इस दौरान बालक के नहीं मिलने पर 29 जुलाई को एमआईए थाना में रोहित के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. परिजनों द्वारा बालक को ढूंढने में हजारों रुपए खर्च कर दिए और ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन बालक का कहीं पता नहीं लगा.
रविवार को बालक के परिजन कहीं जा रहे थे. इस बीच रास्ते में उनके खेत के पास वो रुके और बाजरे की फसल को देखने लग गए. जैसे ही खेत के अंदर वे लोग प्रवेश किए तभी एक कंकाल पड़ा हुआ मिला. खेत में थोड़ा आगे चलकर देखा तो साइकिल भी वहीं पड़ी हुई थी. इसके बाद परिजनों ने बालक के शव के कंकाल की सूचना एमआईए थाना पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.