ETV Bharat / state

अलवर: गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फटे मिले, सिख समाज ने किया विरोध-प्रदर्शन - गुरुद्वारे के बाहर प्रदर्शन

किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल कस्बे के गुरुनानक कॉलोनी स्थित संगत साहिब गुरुद्वारे में दो गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फटे मिलने का मामला सामने आया है. मामले के बाद समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

alwar news, Gurudwara in alwar, Sikh society demonstrated
सिख समाज ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:16 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र के खैरथल कस्बे के गुरुनानक कॉलोनी स्थित संगत साहिब गुरुद्वारे में दो गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फाड़ने का मामले सामने आया है. जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा संगत साहिब मे सुबह करीब 4 बजे जब ग्रंथी अमरीक सिंह पहुंचा, तो गुरद्वारे में रखी दो ग्रन्थ साहिब के पन्ने फटे हुए थे. जिस के तुरंत बाद ग्रंथी ने समाज के लोगों को अवगत कराया. इस के बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए और एकत्रित होकर गुरुद्वारे के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया.

सिख समाज ने किया प्रदर्शन

साथ ही सिख समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की जानकारी के बाद अब राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों के सिख समाज के लोग मौके पर पहुंचे हैं और इस घटना की निंदा कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: रिश्वत मामले में 3 इंजीनियरों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी और पुलिस-प्रसाशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस उपा धीक्षक तारा चंद ने बताया कि नगरपालिका चुनावों के मध्यनजर सौहार्द बिगाड़ने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

किशनगढ़बास (अलवर). क्षेत्र के खैरथल कस्बे के गुरुनानक कॉलोनी स्थित संगत साहिब गुरुद्वारे में दो गुरु ग्रंथ साहिब के 40 पन्ने फाड़ने का मामले सामने आया है. जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा संगत साहिब मे सुबह करीब 4 बजे जब ग्रंथी अमरीक सिंह पहुंचा, तो गुरद्वारे में रखी दो ग्रन्थ साहिब के पन्ने फटे हुए थे. जिस के तुरंत बाद ग्रंथी ने समाज के लोगों को अवगत कराया. इस के बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए और एकत्रित होकर गुरुद्वारे के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया.

सिख समाज ने किया प्रदर्शन

साथ ही सिख समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की जानकारी के बाद अब राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों के सिख समाज के लोग मौके पर पहुंचे हैं और इस घटना की निंदा कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: रिश्वत मामले में 3 इंजीनियरों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद उपखंड अधिकारी और पुलिस-प्रसाशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस उपा धीक्षक तारा चंद ने बताया कि नगरपालिका चुनावों के मध्यनजर सौहार्द बिगाड़ने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.