भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में शनिवार को तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया के नेतृत्व में झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की गई है. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई फर्जी डॉक्टर अपनी क्लिनिक और दुकान को छोड़कर भाग खड़े हुए.
तहसीलदार अरविंद कविया ने भिवाड़ी के घटाल और हरचंदपुर में कार्रवाई करते चार क्लिनिक और एक 7 बैड के हॉस्पिटल को सीज किया है. वहीं कार्रवाई के दौरान डॉक्टरों को फोन पर सूचना देने वालों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पढ़ेंः CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन
बता दें कि भिवाड़ी में हजारों की तादाद में झोलाछाप डॉक्टरो ने अपनी दुकान जमा रखी है. वहीं पूरे भिवाड़ी के हर कोने, चोक-चौराहे के आसपास गारंटी से हर बीमारी को सस्ते में ठीक करने वाले झोलाछाप चिकित्सक मिल ही जाएंगे.