अलवर. खेड़ली क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
9 अप्रैल 2021 को पीड़ित बच्ची के ननिहाल वालों ने खेड़ली थाने में अपहरण कर बोलेरो गाड़ी में दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज कराया था. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने ननिहाल में रह रही थी और आठवीं कक्षा की छात्रा हैं. 9 अप्रैल को एक बोलेरो गाड़ी में दो व्यक्तियों ने बच्ची का अपहरण कर ज्यादती की थी. जिसके बाद पीड़िता के ननिहाल वालों ने खेड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा फायरिंग मामला : अपराधियों को पहचान लिया है, किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे : DGP
वहीं वृत्ताधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता के ननिहाल वालों ने दो लोगों के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया थ. जिसमें खेड़ली पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार ही लिया था और आरोपी से अभी पूछताछ जारी है. फरार चल रहे दूसरे आरोपी को खेड़ली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि यह दूसरा आरोपी गाड़ी को ड्राइव कर रहा था.