ETV Bharat / state

Satish Poonia Big statement : अशोक गहलोत जुगाड़ के जादूगर हैं, लोगों के दिलों के नहीं - Rajasthan Hindi news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर कहा (Satish Poonia statement on CM Gehlot) है कि वो लोगों के दिलों के नहीं, बल्कि जुगाड़ के जादूगर हैं. उन्होंने कांग्रेस पर झूठे वादे कर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

Satish Poonia big statement
Satish Poonia big statement
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:01 PM IST

मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान

अलवर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके बाद शहर के अंबेडकर नगर स्थित भाजपा के कार्यालय में पार्टी के नेताओं व विधायकों से मुलाकात की. पूनिया ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुगाड़ के जादूगर हैं, लोगों के दिलों के नहीं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 6 बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को जुगाड़ से उन्होंने अपने कब्जे में कर रखा है. सरकार ने केवल जनता से झूठे वादे किए हैं. अब तक के कार्यकाल में 2 साल का समय कोरोना में चला गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अलवर के मालाखेड़ा में लोगों से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. युवाओं को रोजगार नहीं मिला, बेरोजगारी भत्ते के लिए युवा परेशान हैं. किसानों का कर्ज अब तक माफ नहीं हुआ है.

पढ़ें. Makar Sankranti in Jaipur : पूनिया बोले - कांग्रेस की सियासी डोर कमजोर हो चुकी, कटना तय

निर्दलीय विधायकों को अपने कब्जे में किया : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो इमानदारी से अपना काम कर रहे हैं. उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि वो जादूगर हैं, लेकिन वो जुगाड़ के जादूगर हैं. बसपा के 6 विधायकों को हजम करने व 9 निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में लेने कि ताकत अशोक गहलोत में है. उन्होंने जुगाड़ से इन लोगों को आज तक अपने कब्जे में रखा है. अशोक गहलोत राजस्थान के लोगों के दिलों के जादूगर नहीं हैं.

जिला और प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन : उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से 6 प्रतीशत भी पूरे नहीं हुए. आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है. कांग्रेस को करारी हार मिलेगी. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हैं, भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है. अलवर के हालात पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. अगर राष्ट्रीय कार्यकारणी से अनुमति मिली तो प्रदेश स्तर पर भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें. Poonia Targets Congress : 'तब बीएसपी ने कांग्रेस सरकार को बचाया, आज की BSP से सरकार जाएगी'

भाजपा की योजनाएं बेहतर : उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से कई नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. इसकी योजना बन चुकी है, जल्द ही घोषणा की जाएगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से आम आदमी को लाभ मिल रहा है. लोगों को पक्के घर दिए, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई. साथ ही किसान, युवा सहित सभी वर्ग को सरकार ने मजबूत करने का काम किया. केंद्र सरकार की योजनाएं बेहतर हैं. इसलिए लोग भाजपा सरकार को पसंद करते हैं. भाजपा ने कोरोना काल में भी देश को मजबूत करने का काम किया है. देश में बनी वैक्सीन विदेशों में लाखों लोगों को लगाई गई. चीन में आज भी हालात खराब हैं, लेकिन भारत में लोग सुरक्षित हैं.

राहुल गांधी में अनुभव की कमी : उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश तोड़ा है, वो आज देश को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी में अनुभव की कमी है. हाल ही में अलवर में जनाक्रोश सभा के दौरान मंच पर हुए अश्लील डांस को लेकर उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा विधानसभाओं में भाजपा की तरफ से जनाक्रोश सभाएं व कार्यक्रम किए गए. अलवर में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया. इसको लेकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे से इस तरह की कोई गलती नहीं हो.

पढ़ें. गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को बताया भ्रष्टाचारियों की सरकार, पूनिया ने साधा रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा में राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से विजय निर्धारित होती है. युवाओं को जरूर मौका मिलना चाहिए. भाजपा ने युवाओं को मौका दिया है. अब 30 साल की उम्र के लोग मंडल अध्यक्ष बन रहे हैं. आगे भी चुनाव में टिकट वितरण के दौरान पार्टी युवाओं को मौका देगी. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश सभाओं के माध्यम से भाजपा करोड़ों लोगों तक पहुंची है. 95 लाख से ज्यादा लोगों तक भाजपा ने अपने पत्र पहुंचाएं हैं. 11 करोड़ से ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है. इसके अलावा भी करोड़ों लोग पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़े हैं. पार्टी की नीति लोगों को पसंद आती है. आने वाले समय में भी कई बड़े कार्यक्रम पार्टी की तरफ से शुरू किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान

अलवर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसके बाद शहर के अंबेडकर नगर स्थित भाजपा के कार्यालय में पार्टी के नेताओं व विधायकों से मुलाकात की. पूनिया ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जुगाड़ के जादूगर हैं, लोगों के दिलों के नहीं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 6 बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को जुगाड़ से उन्होंने अपने कब्जे में कर रखा है. सरकार ने केवल जनता से झूठे वादे किए हैं. अब तक के कार्यकाल में 2 साल का समय कोरोना में चला गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अलवर के मालाखेड़ा में लोगों से बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. युवाओं को रोजगार नहीं मिला, बेरोजगारी भत्ते के लिए युवा परेशान हैं. किसानों का कर्ज अब तक माफ नहीं हुआ है.

पढ़ें. Makar Sankranti in Jaipur : पूनिया बोले - कांग्रेस की सियासी डोर कमजोर हो चुकी, कटना तय

निर्दलीय विधायकों को अपने कब्जे में किया : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो इमानदारी से अपना काम कर रहे हैं. उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि वो जादूगर हैं, लेकिन वो जुगाड़ के जादूगर हैं. बसपा के 6 विधायकों को हजम करने व 9 निर्दलीय विधायकों को अपने पक्ष में लेने कि ताकत अशोक गहलोत में है. उन्होंने जुगाड़ से इन लोगों को आज तक अपने कब्जे में रखा है. अशोक गहलोत राजस्थान के लोगों के दिलों के जादूगर नहीं हैं.

जिला और प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन : उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से 6 प्रतीशत भी पूरे नहीं हुए. आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है. कांग्रेस को करारी हार मिलेगी. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हैं, भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है. अलवर के हालात पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. अगर राष्ट्रीय कार्यकारणी से अनुमति मिली तो प्रदेश स्तर पर भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें. Poonia Targets Congress : 'तब बीएसपी ने कांग्रेस सरकार को बचाया, आज की BSP से सरकार जाएगी'

भाजपा की योजनाएं बेहतर : उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से कई नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. इसकी योजना बन चुकी है, जल्द ही घोषणा की जाएगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से आम आदमी को लाभ मिल रहा है. लोगों को पक्के घर दिए, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सरकार की तरफ से दी गई. साथ ही किसान, युवा सहित सभी वर्ग को सरकार ने मजबूत करने का काम किया. केंद्र सरकार की योजनाएं बेहतर हैं. इसलिए लोग भाजपा सरकार को पसंद करते हैं. भाजपा ने कोरोना काल में भी देश को मजबूत करने का काम किया है. देश में बनी वैक्सीन विदेशों में लाखों लोगों को लगाई गई. चीन में आज भी हालात खराब हैं, लेकिन भारत में लोग सुरक्षित हैं.

राहुल गांधी में अनुभव की कमी : उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश तोड़ा है, वो आज देश को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी में अनुभव की कमी है. हाल ही में अलवर में जनाक्रोश सभा के दौरान मंच पर हुए अश्लील डांस को लेकर उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा विधानसभाओं में भाजपा की तरफ से जनाक्रोश सभाएं व कार्यक्रम किए गए. अलवर में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया. इसको लेकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगे से इस तरह की कोई गलती नहीं हो.

पढ़ें. गजेंद्र सिंह ने गहलोत सरकार को बताया भ्रष्टाचारियों की सरकार, पूनिया ने साधा रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा में राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से विजय निर्धारित होती है. युवाओं को जरूर मौका मिलना चाहिए. भाजपा ने युवाओं को मौका दिया है. अब 30 साल की उम्र के लोग मंडल अध्यक्ष बन रहे हैं. आगे भी चुनाव में टिकट वितरण के दौरान पार्टी युवाओं को मौका देगी. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश सभाओं के माध्यम से भाजपा करोड़ों लोगों तक पहुंची है. 95 लाख से ज्यादा लोगों तक भाजपा ने अपने पत्र पहुंचाएं हैं. 11 करोड़ से ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है. इसके अलावा भी करोड़ों लोग पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़े हैं. पार्टी की नीति लोगों को पसंद आती है. आने वाले समय में भी कई बड़े कार्यक्रम पार्टी की तरफ से शुरू किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.