अलवर. नए साल के मौके पर 50 हजार से ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए अलवर आते हैं. अलवर जिले के सभी होटल फुल हो चुके हैं. सरिस्का व आसपास क्षेत्र के होटल में एक रूम भी खाली नहीं है. प्रतिदिन सुबह-शाम हजारों की संख्या में पर्यटक सरिस्का जंगल क्षेत्र में सफारी का आनंद ले रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को जमकर टाइगर की साइटिंग हो रही है. इसके चलते पर्यटक खुश है व लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
शुक्रवार सुबह सरिस्का के घानका क्षेत्र में नजदीक से ST 21 की पर्यटकों को साइटिंग हुई. इस दौरान 1000 से ज्यादा पर्यटक सफारी में एक जगह पर मौजूद थे. सभी पर्यटकों को एक साथ नजदीक से बाघ की साइटिंग हुई. यह देखकर पर्यटक खुश दिखाई दिए. वहीं, सरिस्का के लिए यह बड़ी बात है कि एक साथ एक हजार से ज्यादा पर्यटकों को बाघ की साइटिंग हो. यह पहला ऐसा मौका था, जब इतनी संख्या में एक साथ मौजूद पर्यटकों को नजदीक से बाघ की साइटिंग हुई हो.
पढ़ें : साल 2014 के बाद सरिस्का में नजर आया चौसिंगा हिरण, कैमरे में कैद हुई फोटो
सरिस्का में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देशी-विदेशी पर्यटक (Tourists got to see Tiger ST 12) सफारी जंगल का आनंद लेने के लिए सरिस्का पहुंच रहे हैं. बाघ की साइटिंग भी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. नए साल के मौके पर हर साल 50 हजार से ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा, जयपुर, गाजियाबाद, मेरठ, मुंबई, मध्य प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों के शहरों से अलवर आते हैं.
अलवर के सभी होटल, रिसोर्ट फुल हो चुके हैं. ऐसे में कुछ पर्यटक को निराश लौटना पड़ रहा है तो कुछ पर्यटक आसपास क्षेत्र के होटल में रुके हुए हैं. सरिस्का में पर्यटकों की संख्या (Tourists in Sariska Tiger Reserve) बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है तो वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.