रामगढ़ (अलवर). कस्बे के तिलवाड़ा मार्ग पर अलावड़ा मोड़ पर तेजगति से आ रही सूमो ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए. जिनको रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि आशिका पत्नी इरफान खान निवासी तिलवाड़ अपनी 5 माह की बेटी सराहना को दिखाने के लिए अपने देवर जुनैद खान के साथ मोटरसाइकिल पर रामगढ़ हॉस्पिटल में आई थी. रामगढ़ हॉस्पिटल में दिखाने के बाद अपने गांव तिलवाडा लौट रहे थे. तभी पीछे से रामगढ़ मार्ग अलावड़ा मोड़ के पास तेज गति से आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें- नागौर: सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 13
घायलों को रामगढ सीएचसी लाया गया. यहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल आशिका पत्नी इरफान खान (23) निवासी तिलवाड़ा और देवर जुनेद खान पुत्र आस मोहम्मद (25) निवासी बुजा धनेटा को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिस ने नाकेबंदी कर विकटो सूमो गाड़ी को जब्त कर लिया हैं, आरोपी गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव दादा रुजदार को सुपुर्द कर दिया हैं. पुलिस थाने में अभी मामला दर्ज नहीं कराया गया है.