रामगढ़ (अलवर). उद्योग नगर थाना पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे ढ़ाई हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मौसम उर्फ असलम है. आरोपी भरतपुर जिले के जयसिंहपुरा गांव का रहने वाला है.पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अलवर-भरतपुर रोड पर केसरोली मोड़ के समीप पुलिस की नाकाबंदी को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसने पीछा करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध देसी कट्टा, लोडेड 315 बोर जप्त किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई अन्य वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.
आरोपी मौसम उर्फ असलम 2010 में राजगढ़ थाने में अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ था. उसके बाद से कई थानों की पुलिस को उसकी तलाश थी. आरोपी पिछले 10 साल से पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि कुख्यात इनामी बदमाश मौसम उर्फ असलम को केसरोली मोड़ के समीप पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया. पुलिस की नाकाबंदी को देखकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.
पढे़ं: झालावाड़: ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अवैध हथियार तस्करी, लूट, डकैती, सहित दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके खिलाफ अलवर और भरतपुर जिले में 10 मुकदमे दर्ज हैं. अलग-अलग थानों की पुलिस को आरोपी की तलाश थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके पास से हथियार कहां से आए और उसने और कौन-कौनसी वारदातों को अंजाम दिया है.