ETV Bharat / state

अजमेर में मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसपी को दिया ज्ञापन - राजस्थान न्यूज

अजमेर में अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के लोगों ने एसपी तेजस्विनी गौतम के पास पहुंचकर उन्हें सिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया. शनिवार को अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी तेजस ने गौतम को ज्ञापन सौंपा.

Ajmer hindi news, अजमेर हिंदी न्यूज
अजमेर में मुस्लिम संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 8:27 AM IST

अलवर. शनिवार को अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी तेजस ने गौतम को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मुस्लिम धर्म ग्रंथ के कुछ आयातों को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें हटाने की याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. उन्होंने वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.

अजमेर में मुस्लिम संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के लोगों ने एसपी तेजस्विनी गौतम के पास पहुंचकर उन्हें सिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती ने बताया कि सैयद वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म के पवित्र पुस्तक कुरान करीम के बारे में टिप्पणियां की हैं और कुरान की आयतों को हटाने का आपत्तिजनक बताते हुए आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाला बताया है.

यह भी पढ़ें. अलवर में कांग्रेस के पार्षद ने सभापति पर लगाया मानहानि का आरोप

ज्ञापन देने वालों का आरोप है कि वसीम रिजवी ने कुरान की आयतों को बगैर पढ़े उनको हटाने का प्रयास किया है. मुस्लिम समुदाय के संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन हुआ है. वही मुस्लिम समुदाय में आपस में वर्ग संघर्ष करने की स्थिति उत्पन्न कर दी है. इस कथन से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि गैर मुस्लिम समुदाय का इस्लाम धर्म के प्रति आक्रोश है. जिससे वर्ग संघर्ष उत्पन्न कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

अलवर. शनिवार को अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी तेजस ने गौतम को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मुस्लिम धर्म ग्रंथ के कुछ आयातों को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें हटाने की याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. उन्होंने वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.

अजमेर में मुस्लिम संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

अल्पसंख्यक मोर्चा और मेवा संगठन के लोगों ने एसपी तेजस्विनी गौतम के पास पहुंचकर उन्हें सिया बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया.अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हमीद मेवाती ने बताया कि सैयद वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म के पवित्र पुस्तक कुरान करीम के बारे में टिप्पणियां की हैं और कुरान की आयतों को हटाने का आपत्तिजनक बताते हुए आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाला बताया है.

यह भी पढ़ें. अलवर में कांग्रेस के पार्षद ने सभापति पर लगाया मानहानि का आरोप

ज्ञापन देने वालों का आरोप है कि वसीम रिजवी ने कुरान की आयतों को बगैर पढ़े उनको हटाने का प्रयास किया है. मुस्लिम समुदाय के संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन हुआ है. वही मुस्लिम समुदाय में आपस में वर्ग संघर्ष करने की स्थिति उत्पन्न कर दी है. इस कथन से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने ज्ञापन में बताया कि गैर मुस्लिम समुदाय का इस्लाम धर्म के प्रति आक्रोश है. जिससे वर्ग संघर्ष उत्पन्न कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.