ETV Bharat / state

अब दिल्ली से अलवर की दूरी सवा घंटे में, रैपिड ट्रेन को मंजूरी

अब दिल्ली से राजस्थान के अलवर की दूरी सवा घंटे में पूरी हो जाएगी. दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर के बीच एक दशक से प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की डीपीआर को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी है.

रैपिड ट्रेन को मंजूरी
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 7:21 PM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर के बीच एक दशक से प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की डीपीआर को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे आरआरटीएस से एनसीआर में अलवर जिले की सीधी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. वहीं, इसी साल फरवरी में हरियाणा सरकार भी परियोजना की रिपोर्ट को मंजूरी दे चुकी है. ऐसे में रेलवे के 106 किमी लंबे विशिष्ट कॉरिडोर का काम एनसीआरआरटीसी कराएगी.

रैपिड ट्रेन को मंजूरी

बता दें, दिल्ली और उसके आसपास के शहरों, कस्बों तक तेज और सुगम आवागमन के लिए प्रस्तावित आठ रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजना में से दिल्ली, रेवाड़ी अलवर मार्ग को तैयार करने का काम इन दिनों एनआईआरटीसी के तहत सीईजी कंपनी के तहत पानी का लेवल और मिट्टी परीक्षण का काम शुरू हो गया है. जहां, पर रैपिड रेल के स्टेशन बनाये जाएंगे.

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सरकारों की स्वीकृति
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सरकारों की स्वीकृति मिल चुकी है. स्वीकृति मिलने के बाद चार साल में यह रुट बनकर तैयार होने की संभावना जताई जा रही है. इसका सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. SNB के तहत गुगलकोटा, शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला तक पांच स्टेशन बनाये जाएंगे. 40 किलोमीटर की दूरी में प्रति किलोमिटर पर मिट्टी परीक्षण का काम तेजी से और हो चुका है.

दिल्ली के सराय काले खां से तीन रुट बनाये जाएंगे
दिल्ली के सराय कालें खां से अलवर तक 164 किलोमीटर के सफर में यह प्रोजेक्ट का समय पूरा होने के बाद यात्रा में 85 मिनट का समय लगेगा. जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. इसका कुछ हिस्सा भूमिगत और कुछ हिस्सा ऊपर खंबो पंर होगा. दिल्ली के सराय काले खां से तीन रुट बनाये जाएंगे. जिसमें सबसे बड़ा रुट दिल्ली से अलवर का होगा.

दिल्ली से अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन बनेंगे
अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाये जाएंगे. पहले चरण में शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़ तक का रूट तैयार किया जाएगा. जिस पर गुरुग्राम में नेशनल हाइवे 8 के साथ साथ सात स्टेशन बनाये जाएंगे. इन स्टेशनों में से मानेसर और खेड़की दोला स्टेशन अंडरग्राउंड रहेंगे. जबकि, अन्य पांच स्टेशन एलिवेटेड रखे जाएंगे. मिट्टी परीक्षण कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि साहजहांपुर से सोतानाला तक पांच एलिवेटेड रैपिड स्टेशन बनाये जाएंगे. जिसको लेकर अलग अलग स्थानों पर मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है.

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर के बीच एक दशक से प्रस्तावित रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की डीपीआर को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी है. इससे आरआरटीएस से एनसीआर में अलवर जिले की सीधी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. वहीं, इसी साल फरवरी में हरियाणा सरकार भी परियोजना की रिपोर्ट को मंजूरी दे चुकी है. ऐसे में रेलवे के 106 किमी लंबे विशिष्ट कॉरिडोर का काम एनसीआरआरटीसी कराएगी.

रैपिड ट्रेन को मंजूरी

बता दें, दिल्ली और उसके आसपास के शहरों, कस्बों तक तेज और सुगम आवागमन के लिए प्रस्तावित आठ रैपिड रेल ट्रांजिट परियोजना में से दिल्ली, रेवाड़ी अलवर मार्ग को तैयार करने का काम इन दिनों एनआईआरटीसी के तहत सीईजी कंपनी के तहत पानी का लेवल और मिट्टी परीक्षण का काम शुरू हो गया है. जहां, पर रैपिड रेल के स्टेशन बनाये जाएंगे.

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सरकारों की स्वीकृति
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सरकारों की स्वीकृति मिल चुकी है. स्वीकृति मिलने के बाद चार साल में यह रुट बनकर तैयार होने की संभावना जताई जा रही है. इसका सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. SNB के तहत गुगलकोटा, शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला तक पांच स्टेशन बनाये जाएंगे. 40 किलोमीटर की दूरी में प्रति किलोमिटर पर मिट्टी परीक्षण का काम तेजी से और हो चुका है.

दिल्ली के सराय काले खां से तीन रुट बनाये जाएंगे
दिल्ली के सराय कालें खां से अलवर तक 164 किलोमीटर के सफर में यह प्रोजेक्ट का समय पूरा होने के बाद यात्रा में 85 मिनट का समय लगेगा. जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. इसका कुछ हिस्सा भूमिगत और कुछ हिस्सा ऊपर खंबो पंर होगा. दिल्ली के सराय काले खां से तीन रुट बनाये जाएंगे. जिसमें सबसे बड़ा रुट दिल्ली से अलवर का होगा.

दिल्ली से अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन बनेंगे
अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाये जाएंगे. पहले चरण में शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़ तक का रूट तैयार किया जाएगा. जिस पर गुरुग्राम में नेशनल हाइवे 8 के साथ साथ सात स्टेशन बनाये जाएंगे. इन स्टेशनों में से मानेसर और खेड़की दोला स्टेशन अंडरग्राउंड रहेंगे. जबकि, अन्य पांच स्टेशन एलिवेटेड रखे जाएंगे. मिट्टी परीक्षण कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि साहजहांपुर से सोतानाला तक पांच एलिवेटेड रैपिड स्टेशन बनाये जाएंगे. जिसको लेकर अलग अलग स्थानों पर मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है.

Intro:Body:बहरोड- एंकर-बहरोड दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए बहरोड नीमराणा साहजहाँपुर के बीच एक दशक से प्रस्तावित रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर की डीपीआर को राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी । आरआरटीएस से एनसीआर में अलवर जिले की सीधी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी । इसी साल फरवरी में हरियाणा सरकार भी परियोजना की रिपोर्ट को मंजूरी दे चुकी है । रेलवे के 106 किमी लंबे विशिष्ट कॉरिडोर का काम एनसीआरआरटीसी कराएगी । आपको बता दे की दिल्ली और उसके आसपास के शहरों कस्बो तक तेज एवं सुगम आवागमन के लिए प्रस्तावित आठ रेपिड रेल ट्रांजिट परियोजना मे से दिल्ली रेवाड़ी अलवर मार्ग को तैयार करने का काम इन दिनों एनआईआरटीसी के तहत सीईजी कंपनी के तहत पानी का लेवल व मिट्टी परिकक्षण का काम सुरु हो गया है । जहां पर रेपिड रेल के स्टेशन बनाये जाएंगे । दिल्ली हरियाणा राजस्थान सरकारों की स्वीकृति मिल चुकी है । स्वीकृति मिलने के बाद चार साल में यह रुट बनकर तैयार होने की आशंका है । इसका सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है । snb के तहत गुगलकोटा , साहजहाँपुर , नीमराणा , बहरोड सोतानाला तक पांच स्टेशन बनाये जाएंगे । 40 किलोमीटर की दूरी में प्रति किलोमिटर पर मिट्टी परीक्षण का काम तेजी से और हो चुका है । दिल्ली के सराय कालें खाँ से अलवर तक 164 किलोमीटर के सफर में यह प्रोजेक्ट का समय पूरा होने के बाद यात्रा में 85 मिनट का समय लगेगा । जिससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को लगभग मिलेगा । इसका कुछ हिस्सा भूमिगत और कुछ हिस्सा ऊपर खंबो पंर होगा । दिल्ली के सराय काले खां से तीन रुट बनाये जाएंगे । जिसमे सबसे बड़ा रुट दिल्ली से अलवर का होगा । अलवर रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाये जाएंगे । पहले चरण में साहजहाँपुर नीमराणा बहरोड तक का रूट तैयार किया जाएगा । जिस पर गुरुग्राम में नेशनल हाइवे 8 के साथ साथ सात स्टेशन बनाये जाएंगे । इन स्टेशनो में से मानेसर व खेड़की दोला स्टेशन अंडरग्राउंड रहेंगे । जबकि अन्य पांच स्टेशन एलिवेटेड रक्खे जाएंगे । मिट्टी परीक्षण कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि साहजहाँपुर से सोतानाला तक पांच एलिवेटेड रेपिड स्टेशन बनाये जाएंगे । जिसको लेकर अलग अलग स्थानों पर मिट्टी परीक्षण का कार्य चल रहा है । बाइट- मेट्रो कर्मचारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.