रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों को 18 जनवरी से खोलने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय का निरीक्षण किया.
उपखंड अधिकारी ने विद्यालय में जाकर कक्षाओं में सोशल डिस्टेंस, बिना मास्क वाले बच्चों की गहनता से जांच की गई. उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा की ओर से बताया गया की राज्य सरकार के आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय खोलने के आदेश दिए गए थे. 18 तारीख को सभी विद्यालय खोले गए हैं. जिनका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को हम सब विद्यालय में आए हैं. साथ ही विद्यालय के अंदर सोशल डिस्टेंस की पालना की गई है और कक्षा के अंदर सभी बच्चों ने मास्क लगा रखे हैं.
पढ़ेंः सहकारी समितियों की बैकलॉग और बकाया ऑडिट करने के लिए 31 जनवरी तक चलाया जाएगा अभियान
उपखंड अधिकारी ने कहा कि आज हमने दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. दोनों विद्यालयों में कोविड-19 की पालना की जा रही है. इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारी की ओर से विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई भी प्रशासनिक सहायता की आवश्यकता हो तो बताया जाए. उसे पूरी करने की कोशिश की जाएगी.