रामगढ़ (अलवर). जिले कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं रामगढ़ कस्बे में भी 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसके बाद कस्बे के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. ऐसे में एसडीएम रेणु मीणा सभी दुकानदारों और व्यापारी संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में कस्बे के दुकानों के खुलने और बंद करने के समय का निर्धारण किया गया. साथ ही इस दौरान बाजार एक दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि, उपखंड कार्यालय में कस्बे के सभी प्रकार के व्यापार मण्डल की एसडीएम रेणु मीणा ने मीटिंग बुलाई गई. जिसमें क्षेत्र में बढ़ रही कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही महामारी से बचने के उपाय सुझाए गए. कस्बे में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुले रखने और रविवार को अवकाश रखने का निर्णय लिया गया.
ये पढ़ें: आर्थिक गणना: अलवर में 19 जुलाई से शुरू हुआ सर्वे का काम, लॉकडाउन के चलते 3 महीने से था ठप
एसडीएम रेणु मीणा ने बताया कि, रामगढ़ में सभी व्यापार मंडलों की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें कस्बे में बढ़ते कोरोना के केसों को ध्यान में रखकर व्यापार मंडल के साथ बातचीत की गई. जिसमें यह तय किया गया कि, सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखा जाएगा. इसके अलावा यह भी तय किया गया कि, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही बाजार खुलेगा. इसके अतिरिक्त समय में बाजार बंद रहेगा.
ये पढ़ें: अलवरः भिवाड़ी में दुकानदार पर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि, कस्बे में आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकान जैसे किराना की दुकान, मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर की दुकान, दूध की सप्लाई विधिवत चालू रहेगी. बाजार के अंदर दुकानदारों को मास्क लगाकर रहना है. बिना मास्क वाले ग्राहक को कोई सामान नहीं देना है. सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी. बाजार के अंदर खोमचे और मिठाई की दुकानों पर होम डिलीवरी से सामान बेचा जाएगा. अगर किसी दुकान पर कोई व्यक्ति कुछ खाते मिल गया तो उसका चालान काट दिया जाएगा.