अलवर. जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.
रामगढ़ पुलिस थाने के थाना प्रभारी सज्जन कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाडका गांव से अभियुक्त ममरेज पुत्र सिताब खां के कब्जे से एक बंदूक 12 बोर, 5 खाली कारतूस 12 बोर और 3 जिंदा कारतूस एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस 315 बोर के बिना लाइसेंस के बरामद किए गए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और हथियार कहां से लाता है, और कहां सप्लाई करता है. इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
पढ़ें- चूरू: नाकेबंदी की कार्रवाई में 12 कट्टा डोडा पोस्ट बरामद, आरोपी फरार
इसी के साथ उन्होंने बताया कि दौराने पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि अभियुक्त का अपने भाइयों के साथ जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते अवैध हथियार और कारतूस को लाया था. इस संबंध में समय रहते रामगढ़ पुलिस की और से प्रभावी कार्रवाई होने से एक बड़ी घटना को टालने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है.