बहरोड़ (अलवर). हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर जाम लगा दिया है. जिससे हाइवे पर आवागमन बाधित हुआ है. दोनों ओर से आने वाले वाहन थम गए हैं. किसानों ने दिल्ली को घेरने का एलान कर दिया है.
पढ़ें: शाहजहांपुर में राजस्थान के किसानों की बड़ी सभा, केंद्र से आरपार की लड़ाई को तैयार
पुलिस ने हाइवे जाम होने के बाद दिल्ली जाने वाले वाहनों को बहरोड़ से डायवर्ट किया है. हाइवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. किसान आंदोलन के तहत शाहजहांपुर में सैकड़ों किसान हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं, क्योंकि, हरियाणा प्रशासन ने किसानों पर दिल्ली जाने से रोक लगा दी है. किसानों के साथ किसान नेता योगेंद्र यादव और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर सहित कई लोग मौजूद हैं.
किसान नेताओं ने कहा कि वे दिल्ली जाना चाहते हैं. उनको जहां तक जाने दिया जाएगा, वो वहां तक जाएंगे. जहां उन्हें रोका जाएगा, वे लोग वहीं धरने पर बैठ जाएंगे. हरियाणा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर बेरिकेट्स लगा कर रोक दिया है.
बॉर्डर सीआईएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स समेत केंद्र की कई विशेष कंपनियां तैनात की गई है. दूसरी तरफ, बहरोड़ से हजारों की संख्या में किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं. पुलिस की तरफ से वाहनों को अलवर होते हुए डायवर्ट किया गया है.