बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड के पहाड़ी गांव में प्रिंसिपल मुकेश का तबादला झालावाड़ होने पर शनिवार को ग्रामीणों और बच्चों ने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताना शुरू कर दिया. स्कूल के बाहर टैंट लगाकर सैकड़ों बच्चे और ग्रामीण महिलाएं और बुजुर्ग भी वहां पर बैठ गए हैं. सभी लोग प्रिंसिपल मुकेश का तबादला किए जाने के आदेश का कड़ा विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि देर शाम को जब बच्चों को उनके संस्था प्रधान का तबादला होने की जानकारी लगी तो सभी बच्चों ने स्कूल की छुट्टी कर स्कूल के मुख्य द्वार पर आकर विरोध जताना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव पहाड़ी की महिलाएं और बुजुर्ग भी स्कूल पहुंचे और बच्चों से स्कूल के बाहर प्रदर्शन के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उनके संस्था प्रधान का तबादला कर दिया गया है. जिसे लेकर वे सभी विरोध कर रहे हैं.
पढ़ेंः अलवर: राजगढ़ के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं को दी गई आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
प्रिंसिपल मुकेश के तबादले की जानकारी से ग्रामीण भी नाराज हुए और स्कूल के बच्चों की पीड़ा को समझ वो भी उनके समर्थन में उनके साथ खड़े नजर आए. बच्चों ने यहां तक कह दिया कि अगर हमारे प्रिंसिपल सर को वापिस नहीं लगाया गया तो हम सारे बच्चे स्कूल आना छोड़ देंगे.
पढ़ेंः अलवर: जिला परिषद में मेवात विकास समिति की बैठक, ज्यादातर जनप्रतिनिधि रहे नदारद
बता दें कि प्रिंसिपल मुकेश पिछले कई सालों से पहाड़ी गांव की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक पहाड़ी में कार्यरत थे. जिनका बच्चों के साथ अच्छा लगाव व स्नेह रहा. यही वजह है कि अब बच्चे भी उनके तबादले के बाद ट्रांसफर आदेशों के विरोध में उतर आए हैं.