अलवर. जिले में शुक्रवार को जिला परिषद में मेवात विकास समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिला प्रमुख रेखा राजू यादव सहित अधिकांश विधायक नदारद रहे. बैठक में मेवात विकास बोर्ड के बजट से होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया. हालांकि इस बार राज्य सरकार ने गत वर्ष की तुलना में बहुत कम बजट मेवात विकास योजना के तहत अलवर जिले को आवंटित किया है. जिसके प्रस्तावों का अनुमोदन इस बैठक में किया गया.
बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, विधायक जोहरी लाल मीणा, मुंडावर विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय नगायच सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.
विधायक मनजीत सिंह चौधरी ने कहा कि इस बार बहुत कम बजट मेवात विकास योजना के तहत मिला है. ऐसे में एक ग्राम पंचायत के हिस्से में 2 लाख रुपये भी नहीं आए हैं. भाजपा सरकार ने मेवात विकास योजना के तहत काफी बजट जारी किया था.
वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय नगायच ने बताया कि अभी करीब 3 करोड का बजट अलवर जिले की मेवात विकास योजना के अधीन आने वाले ग्राम पंचायतों को मिला है. जनप्रतिनिधियों की डिमांड पर और बजट की मांग सरकार से की जाएगी.