ETV Bharat / state

बानसूर में आवारा सांडों की लड़ाई में विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप

बानसूर में आवारा सांडों की लड़ाई में एक विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया. जिस वजह से कस्बे की विद्युत सप्लाई बंद हो गई. हालांकि, इसमें कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन लोगों का कहना है कि सांडों को पकड़ने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से शिकायत की गई. बावजूद इसके, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

आवारा सांड की लड़ाई, Stray bull fight in alwar
सांडों की लड़ाई में विद्युत ट्रांसफार्मर हुआ क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:29 PM IST

बानसूर (अलवर). कस्बे के नारायणपुर रोड पर दो आवारा सांडों की आपसी लड़ाई से विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद हो गई. बानसूर में एक ओर भीषण गर्मी का दौर जारी है तो दूसरी ओर आवारा सांडों के आतंक आए दिन बढ़ रहे हैं. आवारा सांड सड़कों पर कहीं भी लड़ना शुरू कर देते हैं, जिस वजह से कई बार लोग हादसों का भी शिकार होने से बचे हैं.

सांडों की लड़ाई में विद्युत ट्रांसफार्मर हुआ क्षतिग्रस्त

विद्युत ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर जाल नहीं होने से आवारा सांड लड़ते हुए ट्रांसफॉर्मर के पास आ जाते हैं, जिस वजह से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो जाता है और विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है. बानसूर के नारायणपुर रोड पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर को दो सांडों ने मंगलवार को लड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर विद्युत विभाग की एफआरटी (FRT) टीम मौके पर पहुंची और विद्युत ट्रांसफार्मर की मरम्मत की गई. जिससे बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति फिर से शुरू हुई.

पढ़ेंः कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया

वहीं, आवारा सांडों की आपसी लड़ाई में बड़ी दुर्घटना भी कस्बे में हो चुकी है. चश्मदीदों ने बताया कि बड़ी हानि होने से टल गई. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बानसूर मे आवारा सांडों को पकड़ने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसका खामियाजा जनता को हर दिन भुगतना पड़ रहा है.

बानसूर (अलवर). कस्बे के नारायणपुर रोड पर दो आवारा सांडों की आपसी लड़ाई से विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद हो गई. बानसूर में एक ओर भीषण गर्मी का दौर जारी है तो दूसरी ओर आवारा सांडों के आतंक आए दिन बढ़ रहे हैं. आवारा सांड सड़कों पर कहीं भी लड़ना शुरू कर देते हैं, जिस वजह से कई बार लोग हादसों का भी शिकार होने से बचे हैं.

सांडों की लड़ाई में विद्युत ट्रांसफार्मर हुआ क्षतिग्रस्त

विद्युत ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर जाल नहीं होने से आवारा सांड लड़ते हुए ट्रांसफॉर्मर के पास आ जाते हैं, जिस वजह से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो जाता है और विद्युत सप्लाई बाधित हो जाती है. बानसूर के नारायणपुर रोड पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर को दो सांडों ने मंगलवार को लड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर विद्युत विभाग की एफआरटी (FRT) टीम मौके पर पहुंची और विद्युत ट्रांसफार्मर की मरम्मत की गई. जिससे बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति फिर से शुरू हुई.

पढ़ेंः कांग्रेस की गोद में बैठकर सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे संयम लोढ़ा: सतीश पूनिया

वहीं, आवारा सांडों की आपसी लड़ाई में बड़ी दुर्घटना भी कस्बे में हो चुकी है. चश्मदीदों ने बताया कि बड़ी हानि होने से टल गई. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि बानसूर मे आवारा सांडों को पकड़ने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिसका खामियाजा जनता को हर दिन भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.