अलवर. जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल रवाना गए हैं. यहां 11 विधानसभाओं के लिए 2697 पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई है. छह विधानसभा की पोलिंग पार्टी पहले शिफ्ट में सुबह रवाना की गई. जबकि 5 विधानसभा क्षेत्रों में रवानगी शाम को हुई.
जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 350 अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं, जहां पर हथियारबंद पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. अति संवेदनशील बूथों पर कैमरे और वेबकास्टिंग के जरिए भी नजर रखी जाएगी.
इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर और रिजर्व पुलिस जाब्ता के अलावा हर मतदान केंद्र में जरूरत पड़ने पर 5 से 10 मिनट के अंदर वैकल्पिक पुलिस फोर्स पहुंचने की व्यवस्था की गई है, जिससे कहीं भी चुनाव प्रक्रिया में परेशान नहीं हो. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक ईवीएम और वीवीपैट मशीन भी अतिरिक्त उपलब्ध कराई गई है, जिससे जरूरत पड़ने पर ज्यादा देर तक मतदान प्रभावित नहीं हो.
इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर मतदाता के लिए पानी की व्यवस्था और गर्मी से बचने के लिए छाया की व्यवस्था भी पूरी तरीके से कर दी गई है. साथ ही कई तरह की स्वीप गतिविधियां भी पूरे जिले में संचालित की गई हैं, जिससे मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सकें.