अलवर. जिले की कठूमर थाना पुलिस और आबकारी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लाठकी गांव से अवैध देसी शराब के 20 कार्टन जब्त किए. वहीं, तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की.
पढ़ें- दरिंदगी! Rape किया...पैसे ठगे, आहत और लाचार युवती ने मौत को लगाया गले
आबकारी थाना प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि लाठकी गांव के जंगलों में एक तस्कर ने अवैध शराब छुपाकर रखा है. जिसके बाद हमने मौके पर दबिश दिया. जिसके बाद वहां पर 20 कार्टन में रखे 960 पव्वे छुपा कर रखे गए को जब्त कर लिया. वहीं तस्कर लालाराम मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बावजूद हरियाणा बार्डर पर बरती जा रही लापरवाही
जिले में एक तरफ जिले में रोजाना कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. तो दूसरी तरफ राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद हरियाणा सीमा बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बढ़ती जा रही है. रामगढ़ तहसीलदार की ओर से अन्तर्राज्यीय हरियाणा सीमा का निरीक्षण किया तो बसों में बैठे यात्रियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा हैं. न हीं यात्रियों और वाहन चालकों से आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट देखी जा रही है.