भिवाड़ी (अलवर). जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया. पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों और बाईपास क्षेत्र से होते हुए समस्त नगर परिषद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. बताया जा रहा है कि फ्लैग मार्च का नेतृत्व फूलबाग थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप ने किया. वहीं फ्लैग मार्च में क्यूआरटी और आरएसी के जवान भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 16 नवंबर को भिवाड़ी नगर परिषद के चुनाव होना है. चुनाव में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व अशांति का माहौल पैदा न करे, इसलिए पुलिस-प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए सुरक्षा-व्यवस्था का माकूल इंतजाम किया गया है. वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहेगा.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव: डीडवाना में हर बूथ पर तैनात रहेंगे 2-2 एनसीसी कैडेट्स, मतदाताओं और मतदानकर्मियों की करेंगे मदद
पूर्व में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक की ओर से यह भी घोषणा की जा चुकी है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में किसी भी बूथ पर महज 5 मिनट में जाब्ता उपलब्ध रहेगा. बहरहाल पुलिस ने शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद कर दी दिया है. अब देखना होगा कि आखिर यह व्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया में कितनी माकूल साबित हो पाती है. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.