नई दिल्ली: टीम इंडिया अब से कुछ घंटों बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप के पास सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अफ्रीकाई टीम के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का मौका होगा.
अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास
इसके साथ ही बाएं हाथ का ये टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज भी बन सकता है. ऐसा करने से वो सिर्फ 2 विकेट दूर हैं. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 58 टी20 मैचों की 58 पारियों में कुल 89 विकेट हासिल किए हैं. जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में कुल 90 और जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं.
अर्शदीप सिंह इस समय जसप्रीत बुमराह के बराबर विकेट लेकर भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन हुए हैं. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अगर वो 1 विकेट हासिल करते हैं तो, वो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे, जबकि इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ देंगे.
अर्शदीप के पास दूसरे नंबर पर कब्जा करने का मौका
ऐसा करते ही वो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 80 मैचों की 79 पारियों में कुल 96 विकेट हालिस किए हैं. अर्शदीप सिंह अभी उनसे 7 विकेट पीछे हैं.
Arshdeep Singh is level with Jasprit Bumrah, and is just 2 wickets away from becoming India's second-highest wicket-taker in T20Is! #SAvIND pic.twitter.com/rYXMyvcroJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 12, 2024
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल (लेग स्पिनर) - मैच: 80, विकेट: 96
भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज) - मैच: 87, विकेट: 99
जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज) - मैच: 70, विकेट: 89
अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज) - मैच: 58, विकेट: 89
हार्दिक पांड्या (तेज गेंदबाज) - मैच: 107, विकेट: 87