ETV Bharat / sports

IND vs SA: अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास, बुमराह और भुवनेश्वर को पीछे छोड़ कर सकते हैं बड़ा कमाल

भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह टी20 में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से सिर्फ 2 विकेट दूर है.

Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah and Bhuvneshwar Kumar
अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार (IANS and ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 22 hours ago

Updated : 21 hours ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया अब से कुछ घंटों बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप के पास सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अफ्रीकाई टीम के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का मौका होगा.

अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास
इसके साथ ही बाएं हाथ का ये टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज भी बन सकता है. ऐसा करने से वो सिर्फ 2 विकेट दूर हैं. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 58 टी20 मैचों की 58 पारियों में कुल 89 विकेट हासिल किए हैं. जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में कुल 90 और जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं.

Most wickets for India in T20I
अर्शदीप सिंह (IANS Photo)

अर्शदीप सिंह इस समय जसप्रीत बुमराह के बराबर विकेट लेकर भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन हुए हैं. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अगर वो 1 विकेट हासिल करते हैं तो, वो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे, जबकि इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ देंगे.

अर्शदीप के पास दूसरे नंबर पर कब्जा करने का मौका
ऐसा करते ही वो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 80 मैचों की 79 पारियों में कुल 96 विकेट हालिस किए हैं. अर्शदीप सिंह अभी उनसे 7 विकेट पीछे हैं.

भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल (लेग स्पिनर) - मैच: 80, विकेट: 96

भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज) - मैच: 87, विकेट: 99

जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज) - मैच: 70, विकेट: 89

अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज) - मैच: 58, विकेट: 89

हार्दिक पांड्या (तेज गेंदबाज) - मैच: 107, विकेट: 87

ये खबर भी पढ़ें : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभवित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: टीम इंडिया अब से कुछ घंटों बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेलने वाली है. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप के पास सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में अफ्रीकाई टीम के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का मौका होगा.

अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास
इसके साथ ही बाएं हाथ का ये टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज भी बन सकता है. ऐसा करने से वो सिर्फ 2 विकेट दूर हैं. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 58 टी20 मैचों की 58 पारियों में कुल 89 विकेट हासिल किए हैं. जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में कुल 90 और जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं.

Most wickets for India in T20I
अर्शदीप सिंह (IANS Photo)

अर्शदीप सिंह इस समय जसप्रीत बुमराह के बराबर विकेट लेकर भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन हुए हैं. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अगर वो 1 विकेट हासिल करते हैं तो, वो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे, जबकि इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ देंगे.

अर्शदीप के पास दूसरे नंबर पर कब्जा करने का मौका
ऐसा करते ही वो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 80 मैचों की 79 पारियों में कुल 96 विकेट हालिस किए हैं. अर्शदीप सिंह अभी उनसे 7 विकेट पीछे हैं.

भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल (लेग स्पिनर) - मैच: 80, विकेट: 96

भुवनेश्वर कुमार (तेज गेंदबाज) - मैच: 87, विकेट: 99

जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज) - मैच: 70, विकेट: 89

अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज) - मैच: 58, विकेट: 89

हार्दिक पांड्या (तेज गेंदबाज) - मैच: 107, विकेट: 87

ये खबर भी पढ़ें : भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभवित प्लेइंग-11
Last Updated : 21 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.