अलवर. शहर की मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलवर सरिस्का मार्ग पर बाइक से ड्यूटी पर अलवर जा रहा पुलिस कांस्टेबल पवन पटेल को तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. जिसको वहां मौजूद लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर ने रेफर कर दिया है. पुलिस के द्वारा कांस्टेबल को ग्रीन कोरिडोर बनाकर गुरुग्राम वेदांता अस्पताल के लिए भेजा गया है. पवन पटेल कांग्रेस नेता और उमरैण के पूर्व प्रधान प्रेम पटेल का बेटा है. घटना की सूचना के बाद श्रम मंत्री टीकाराम जूली, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र मीणा सहित अन्य कांग्रेसी नेता अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः INX मीडिया केस: जमानत मिलने के बाद भी जेल में रहेंगे चिदंबरम
इसके बाद पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख डीएसपी सपात खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल कॉन्स्टेबल की कुशलछेम पूछी. घायल कांस्टेबल पवन मानव तस्करी यूनिट में तैनात है और उसकी हालत गंभीर होने पर उसको दिल्ली के गुरुग्राम के वेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल ने बताया कि घायल कांस्टेबल पवन के सिर और राइट चेस्ट पर हाथ पैर में गंभीर चोट आई है. उसको पुलिस की ओर से अलवर भिवाड़ी और हरियाणा में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वेदांता अस्पताल भिजवाया गया है.