राजगढ़ (अलवर). क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर के चलते कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर एसडीएम केशव कुमार मीणा के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को नियमों की पालना करने की हिदायत दी.
एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी हुई है. उसके अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अभी वर्तमान में सभी बाजार प्रतिदिन शाम आठ बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे. प्रत्येक मंगलवार को आगामी आदेश तक छुट्टी रखी गई है. उसी की पालना के लिए बाजार में निकले हैं. सभी को जागरूक किया गया.
पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत: आंदोलन दो फाड़, विप्र सेना ने उठाई शव के दाह संस्कार की मांग
एक तरह से जागरूकता की कार्रवाई थी. सभी से कहा कि 7:30 बजे बाजार बंद कर दें सभी लोग 8:00 बजे तक अपने घर पर पहुंचे. कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 110 लोगों के चालान काटे गए. वहीं एक दुकान को सीज किया गया. इस मौके पर डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल, कोतवाल हरि सिंह, नायब तहसीलदार अंकित गुप्ता सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.