अलवर के भिवाड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा गोमांस - अलवर में गोमांस
अलवर के फूलबाग थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोमांस पकड़ा है. जबकि आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है जहां से गौमांस भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी क्षेत्र की फूलबाग थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोमांस पकड़ा है. जबकि आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त की है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
एसएचओव रविंदर प्रताप ने बताया कि फूलबाग थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी बाइक पर बोरे में गोमांस लेकर ढाबा कांप्लेक्स की तरफ घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी सारोड गांव की तरफ भागने लगा. पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो आरोपी बाइक छोड़कर भाग गया.
पढ़ें- अलवरः पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बाइक में रखा बोरा चेक किया तो उसमें गोमांस मिला. पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस की तस्दीक करवाई, जिसमें वो गोमांस निकला. जिसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और प्रकरण भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गोमांस एक गहरे गड्ढे में दबाकर आरोपी की तलाश शुरू की है.
बाइट - रविन्दर प्रताप एसएचओ भिवाडी
बाईट - चंद्रशेखर पशु चिकित्सक भिवाड़ी