बहरोड़ (अलवर). राजस्थान में सियासी घमासान के बीच फिर से हरियाणा की ओर जाने वाले सभी वाहनों को बिना परमिशन के जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने NH-8 पर शाहजहांपुर टोल पर नाकेबंदी की है. पुलिस ने टोल नाके पर पुख्ता इंतजाम किए हैं, जहां आला अधिकारी टोल बूथ पर मौजूद हैं.
नीमराणा एडिश्नल एसपी जयपाल यादव ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद शाहजहांपुर टोल टैक्स पर जयपुर, दिल्ली और हरियाणा आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. किसी भी वाहन को बगैर परमिशन के नहीं जाने दिया जा रहा.
यह भी पढ़ें. दीया कुमारी का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- जनता परेशान, सरकार फिल्में देखने में वयस्त
साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस सभी गाड़ियों की कागज चेक कर रही है. साथ ही रजिस्टर पर वाहनों के नंबरों और चालक का नाम पता भी लिखा जा रहा है. राजस्थान में चल रहे सियासी हालात पर ईटीवी भारत ने एडिश्नल एसपी से बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि इस चेकिंग का अभी की सियासी हालातों से कोई लेना देना नहीं है.
बता दें कि सचिन पायलेट खेमे के विधायकों की हरियाणा के मानेसर में बाड़ेबंदी की गई है. वहीं राजस्थान में गहलोत के समर्थक विधायकों का जयपुर के एक होटल में बाड़ेबंदी की गई है. जिसको लेकर कई दिनों से राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है.