अलवर. जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बदमाश जैसे बेखौफ हो चुके हैं. वे शहर में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ऐसे में अरावली विहार थाना पुलिस को 4 बदमाशों की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने ईटराणा पुलिया के पास डकैती की साजिश बनाते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है.
अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि इटराना पुलिया के पास कुछ बदमाश बैठे हुए है. जो वारदात की फिराक में हैं. वो साजिश रच रहे थे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके सभी चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.
गिरफ्तार बदमाशों में अलवर के औद्योगिक क्षेत्र के नाहरपुर गांव निवासी विश्राम मीणा पुत्र रामकिशन मीणा, मीणापुरा निवासी सुनील पुत्र प्रभुलाल, जयपुर निवासी सिकंदर उर्फ रमजान पुत्र महबूब खान, उत्तर प्रदेश निवासी विपिन पुत्र राकेश जाट को गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी विजेंद्र पुत्र श्री राम निवासी सलारपुर भागने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें- 6500 बच्चों ने धरा 'बापू' का रूप, मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा भी बनाया, सीएम गहलोत की मौजूदगी में बने 4 रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि विश्राम मीणा के खिलाफ एनआईए थाने में और विपिन के खिलाफ खैरथल थाने में मामले दर्ज है. जबकि जयपुर निवासी सिकंदर के खिलाफ जयपुर शहर में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है. इन सभी के खिलाफ थाने में पुराने मामले चल रहे है.
पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, लोहे की रॉड एक बाइक एक साइकिल और कुछ सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से कोतवाली इलाके में मनु मार्ग से लूटी हुई, राडो कंपनी की करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत की गाड़ी भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें- शेखावाटी में माता रानी का ऐसा दरबार, जहां 4 देवियां एक साथ हैं विराजमान, सिर्फ एक तगारी चूने में बन गया था मंदिर
पुलिस ने बताया कि यह लोग साइकिल से रेकी करते थे. और उसके बाद मकान चिन्हित करके वारदात को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ अलवर में जयपुर सहित आस-पास के कई जिलों में दर्जनों मामले दर्ज है. पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो इन बदमाशों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.