बानसूर. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुबह गोवंश से भरी चार गाड़ियों (smuggling of cows in alwar) को पकड़ा है. पुलिस को मिली सूचना के अनुसार तीन पिकअप गाड़ियों और एक टेंपो में 22 गोवंशों को भरकर ले जाया जा रहा था. खबर मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर वाहन सहित 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार (police arrested cow smugglers) कर लिया है.
बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 3 लोगों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. हालांकि नाकाबंदी के बाद भी आरोपी कई जगहों पर बैरिकेड तोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने खेरथल के समीप तस्करों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान तस्करों ने पुलिस की गाड़ी और गो रक्षकों की गाड़ी पर भी पत्थर बरसाए, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए.
गौ तस्कर टेंपो छोड़कर फरार: टेंपो में भी 1 गोवंश बरामद किया गया है. बाताया जा रहा है कि, रास्ता भटकने पर गौ तस्कर टेंपो छोड़कर फरार हो गया. ये घटना बानसूर थाना क्षेत्र की बासना इलाके की है. वही 22 गोवंशो को बानसूर की श्री गिरिधर गौशाला में छोड़ा गया है. बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई. वही बड़ी संख्या में बानसूर तथा मानेसर हरियाणा के गौ रक्षक भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.