ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़ा भैंस चोर, अब तक 40 वारदातों को दे चुका है अंजाम - रास्थान न्यूज

अलवर की किशनगढ़बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके पास से देसी कट्टा और एक राउंड भी बरामद किया. पुलिस पूछताछ में बादमाश ने भैंस चोरी की 40 वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

अलवर पुलिस कार्रवाई,  Alwar news
पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 5:40 PM IST

अलवर (किशनगढ़बास). जिले में आए दिन भैंस चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिन पर कार्रवाई करते हुए किशनगढ़बास थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से देसी कट्टा और एक राउंड भी बरामद किया.

पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी अजय बड़सरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश शेर सिंह उर्फ राजू को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शेर सिंह भैंसों की चोरी करने से पहले उनकी रैकी करता था. उसके बाद गैंग को बुलाकर भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. अभी तक शेर सिंह ने भैंस चोरी की 40 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

पढ़ेंः अलवर की सड़कों पर घूम रहे डग्गामार वाहन, आए दिन हो रहे हादसे

पुलिस ने बताया कि बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित कस्बों में विभिन्न गैंगों के साथ मिलकर 150 भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित की गई. जिन्होंने मिली सूचनाओं के आधार पर तीन गैंग चिह्नित किए. जिनके मास्टर माइंड पांडू और शेर सिंह उर्फ राजू है. जिसमें से किशनगढ़बास थाना पुलिस और स्पेशल टीम नीमराणा ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर शेर सिंह को पकड़ कर लिया. साथ ही उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक राउंड भी जप्त किया. पुलिस ने बताया कि बदमाश शेर सिंह के मेवात इलाके के बदमाशों से गहरे संपर्क है. कोटपुतली, नीमराणा और बहरोड़ इलाकों से भैंसों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

अलवर (किशनगढ़बास). जिले में आए दिन भैंस चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिन पर कार्रवाई करते हुए किशनगढ़बास थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से देसी कट्टा और एक राउंड भी बरामद किया.

पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी अजय बड़सरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश शेर सिंह उर्फ राजू को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शेर सिंह भैंसों की चोरी करने से पहले उनकी रैकी करता था. उसके बाद गैंग को बुलाकर भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम देता था. अभी तक शेर सिंह ने भैंस चोरी की 40 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

पढ़ेंः अलवर की सड़कों पर घूम रहे डग्गामार वाहन, आए दिन हो रहे हादसे

पुलिस ने बताया कि बदमाश राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित कस्बों में विभिन्न गैंगों के साथ मिलकर 150 भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न टीमें गठित की गई. जिन्होंने मिली सूचनाओं के आधार पर तीन गैंग चिह्नित किए. जिनके मास्टर माइंड पांडू और शेर सिंह उर्फ राजू है. जिसमें से किशनगढ़बास थाना पुलिस और स्पेशल टीम नीमराणा ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर शेर सिंह को पकड़ कर लिया. साथ ही उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक राउंड भी जप्त किया. पुलिस ने बताया कि बदमाश शेर सिंह के मेवात इलाके के बदमाशों से गहरे संपर्क है. कोटपुतली, नीमराणा और बहरोड़ इलाकों से भैंसों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

Intro:Body:एंकर ... पशुधन चोरी के आरोप में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शेर सिंह उर्फ राजू को किया गिरफ्तार कर कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक राउंड किया बरामद,बदमाश महंगी भैंसों की रेकी कर बाहर से गैंग बुलवाकर उठवाते थे भैंस,करीब 40 वारदातो मे 150 भैंसों को उठा कर चोरी की वारदात को दे चुके है अंजाम,चाचा भतीजा मिलकर करते थे रेकी एक गाड़ी भरवाने के मिलते थे 35000 रुपये,पीछा करने पर ग्रामीणों व पुलिस पर देशी कट्टे से करते थे फायरिंग ।

वीओ ...किशनगढ़बास थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर कब्जे से देशी कट्टा व एक राउंड बरामद किया है । जानकारी के पकड़ा गया बदमाश शेर सिंह उर्फ राजू राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित कस्बो में विभिन्न गैंगों के साथ 150 भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पॉलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते हुए इलाको से बड़ी संख्या मे भैंस चोरी की वारदात शामिल गैंग की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित की गई ।प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तीन गैंग चिह्नित की गई । जिनके मास्टर माइंड पांडू व शेर सिंह उर्फ राजू नारनोल रोड बहरोड़ निवासी है । जिसे किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली कि शेर सिंह अपने साथी मुक्की निवासी पल्ला हरियाणा से मिलकर नोगावा की तरफ से किशनगढ़बास होकर बहरोड़ की तरफ आ रहा था ।जिस पर स्पेशल टीम नीमराना व गठित टीम किशनगढ़बास द्वारा संयुक्त रूप से बाईपास पर नाकाबंदी की गई । जिस के बाद टीम ने पकड़ कर कब्जे से एक देशी कट्टा व एक राउंड बरामद किया । थानाधिकारी अजय बड़सरा ने बताया कि बदमाश शेर सिंह के मेवात इलाका के बदमशान से गहरे संपर्क है । ओर अपने साथियों से हरियाणा से अवैध हथियार भी मंगवा कर अपने साथ रखता है । हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोटपुतली, नीमराना,बहरोड़ इलाको से भैंसों की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था । करीब 40 वारदाते कबूली ओर एक चक्कर मे तीन भैंस उठाते थे 150 भैंसों के करीब उठा चुके है बदमाश ।
बाईट ...अजय बड़सरा,थानाधिकारी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.