अलवर. जिले में टटलूबाजी की वारदात लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी शराफत अली के पास कई दिनों से सस्ते दाम में सोने के ईट बेचने के लिए फोन आ रहा था. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसके पास सोने की ईंट है. वह सस्ते दामों में उसे बेचना चाहता है. इस पर शराफत अली अपने कुछ साथियों के साथ अलवर पहुंचा. फोन करने वाले व्यक्ति ने अलवर के किथुर गांव के पास उनको बुलाया. उनके साथ एक पश्चिम बंगाल का व्यक्ति भी शामिल था. फोन करने वाला व्यक्ति अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा.
शराफत अली ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी थी. पुलिस मौके पर पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार होने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपना नाम सोनू बताया. पुलिस को उसके पास से नकली सोने की ईंट मिली, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. शर्मनाकः बिल बढ़ाने के लिए शव को कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा
पूछताछ में सोनू ने फरार होने वाले साथी का नाम वकील पुत्र हारून मिर्जापुर का रहने वाला बताया है. वहीं पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. उसके बाद उनको गिरफ्तार किया जाएगा. यह गैंग पहले भी कई लोगों को ठग चुका है. इसकी भी पूछताछ लगातार जारी है.