अलवर. जिले नीमराणा में डीएसपी लोकेश मीणा ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा से राजस्थान में डीजल लाकर बेचने के मामले में एक डीजल तस्कर को गिरफ्तार कर पिकअप जब्त किया है.
दरअसल, लोकेश मीणा को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से डीजल लाकर नीमराणा में अलग अलग जगह सस्ते दामों पर डीजल बेचा जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक डीजल तस्कर को बुधराम पुत्र गेंडाराम को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस द्वारा उसको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. जिससे कि पूरे मामले की जानकारी ले सके कि और कौन कौन इस मामले में लिप्त है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान : गहलोत सरकार का सीआईडी सीबी से जांच कराने का निर्देश
बात दें कि हरियाणा में 8 रुपए से लेकर 10 रुपए सस्ता डीजल और पेट्रोल होने के कारण राजस्थान के लोग हरियाणा से लाकर तस्करी कर बेचते है. जिससे उनको मोटा मुनाफा होता है. नीमराणा बहरोड से हरियाणा की दूरी 10 किलोमीटर से कम होने के कारण ये तस्कर आये दिन लाखों का मुनाफा कमाते है.