बहरोड (अलवर). शिमला में आयोजित हुई सीबीएसई नेशनल कबड्डी अंडर 17 गर्ल्स प्रतियोगिता दर्ज करके प्रदेश लौटी सपना ओला की जोरदार स्वागत किया गया. अंडर 17 गर्ल्स नेशनल कबड्डी प्रातियोगिता पहला स्थान प्राप्त करने के बाद रविवार बहरोड पहुंचने पर सपना ओला का सेकड़ों ग्रामीणों के ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
शिमला में आयोजित हुई इस कबड्डी प्रातियोगिता में राजस्थान ने पहली बार ऐतिहासक जीत दर्ज की है. जिसके बाद प्रदेश लौटने पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है. स्वागत कार्यक्रम के बाद कबड्डी खिलाड़ी सपना ओला को खुली जीप में बैठाकर गांव तक ले जाया गया. इस दौरान बलजीत गुर्जर ने साफ़ा पहनाकर उनका स्वागत किया.
वहीं, सपना ओला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राजस्थान की तरफ से मुझे खेलने का मौका मिला ये मेरे लिए गर्व की बात है. में सभी बेटियों को कहना चाहूंगी कि वो पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी ध्यान दें और अपने माता-पिता और गांव के साथ देश का नाम रोशन करें.