भिवाड़ी(अलवर). नवसृजित भिवाड़ी पुलिस जिला बनाए जाने के बाद पुलिस के सामने बदमाशों ने एक बड़ी चुनौती पेश की है. भिवाड़ी पुलिस ही नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर से भिवाड़ी के फूलबाग थाना की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की गई है. जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गैंग के किसी खूंखार अपराधी को यहां पूछताछ के लिए लाया गया है. चर्चाओं के बाजार भी इस कदर गर्म है कि विक्रम उर्फ पपला भी एसओजी की पकड़ में आ चुका है. बहरहाल अभी कोई ऑफिशल पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढे़ं : जयपुर रेलवे प्रशासन की स्वच्छता को लेकर नई पहल
थाने की सुरक्षा बढ़ाये जाने के बाद फरियादियों को भी बाहर से संतुष्ट कर भेजा जा रहा है. बता दें कि थाना इस समय पूरी तरह से एसओजी और एटीएस की सुरक्षा में है. वहीं बहरोड़ थानाधिकारी भी भिवाड़ी थाने में मोजूद हैं.