ETV Bharat / state

अलवर: दो साल से पानी के लिए तरस रहे लोग, समाधान नहीं होने पर दी अलवर-बहरोड़ मार्ग जाम की चेतावनी

मुंडावर के गांव जिंदोली के अंबेडकर मोहल्ले के लोग पिछले दो साल से पेयजल के समस्या से जूझ रहे हैं. मोहल्लेवासियों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर संबंधित हर अधिकारी के पास गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो अलवर-बहरोड़ मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Drinking water problem in Alwar,  Problem of drinking water in Mundavar
पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:04 PM IST

मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव जिंदोली के अंबेडकर मोहल्ले के वाशिंदों ने पेयजल की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले करीब दो साल से हम जलदाय विभाग के कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ले में संपन्न लोग तो अपनी जेब से 300 से 400 रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी मंगवा लेते हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं वह पानी के लिए पूरे-पूरे दिन परेशान रहते हैं. मोहल्ले में अधिकांश परिवार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हैं. लोग पानी की किल्लत के चलते मजदूरी करने भी नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पेयजल समस्या इन लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट डाल रही है.

पढ़ें- अलवर: बर्ड फ्लू के चलते डरे हैं लोग, चूजों और अंडों की डिमांड हुई कम

जलदाय विभाग की सप्लाई के अलावा गांव में पानी का कोई अन्य विकल्प ना होने की वजह से दूरदराज क्षेत्रों से लोग बमुश्किल पेयजल की व्यवस्था करते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधि एवं जलदाय विभाग ने दो वर्ष से इन लोगों की समस्या का निराकरण नहीं किया है. जिससे इन लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

अंबेडकर मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि अगर अति शीघ्र हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ और हमारे मोहल्ले में पेयजल सप्लाई का पानी नहीं पहुंचा तो हम मजबूर होकर अलवर-बहरोड़ मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता पूनम रानी ने बताया कि क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर कम होता जा रहा है. विभाग की ओर से हाल ही में एक नया बोर करवाया था, लेकिन उसमें पानी नहीं निकला. जिंदोली के अंबेडकर मोहल्ले में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा.

मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव जिंदोली के अंबेडकर मोहल्ले के वाशिंदों ने पेयजल की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर जलदाय विभाग और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले करीब दो साल से हम जलदाय विभाग के कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

मोहल्लेवासियों का कहना है कि मोहल्ले में संपन्न लोग तो अपनी जेब से 300 से 400 रुपए खर्च कर टैंकरों से पानी मंगवा लेते हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं वह पानी के लिए पूरे-पूरे दिन परेशान रहते हैं. मोहल्ले में अधिकांश परिवार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हैं. लोग पानी की किल्लत के चलते मजदूरी करने भी नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पेयजल समस्या इन लोगों के रोजी-रोटी पर भी संकट डाल रही है.

पढ़ें- अलवर: बर्ड फ्लू के चलते डरे हैं लोग, चूजों और अंडों की डिमांड हुई कम

जलदाय विभाग की सप्लाई के अलावा गांव में पानी का कोई अन्य विकल्प ना होने की वजह से दूरदराज क्षेत्रों से लोग बमुश्किल पेयजल की व्यवस्था करते हैं. लेकिन जनप्रतिनिधि एवं जलदाय विभाग ने दो वर्ष से इन लोगों की समस्या का निराकरण नहीं किया है. जिससे इन लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

अंबेडकर मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि अगर अति शीघ्र हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ और हमारे मोहल्ले में पेयजल सप्लाई का पानी नहीं पहुंचा तो हम मजबूर होकर अलवर-बहरोड़ मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता पूनम रानी ने बताया कि क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर कम होता जा रहा है. विभाग की ओर से हाल ही में एक नया बोर करवाया था, लेकिन उसमें पानी नहीं निकला. जिंदोली के अंबेडकर मोहल्ले में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.