अलवर. केंद्रीय आवास योजना मामलों के मंत्रालय की ओर से कराए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए अलवर के लोग अपने शहर की रैंकिंग के लिए वोट डाल सकते हैं. इसके लिए एक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. दूसरी तरफ नगर परिषद की तरफ से भी लगातार लोगों को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पिछली बार अलवर शहर की रैंकिंग 155वीं थी. इसकी सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी है.
केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय की ओर से कराए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए आप भी अपने शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए वोट डाल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से एसएस 2021 वोट फॉर योर सिटी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपनी पसंद की भाषा का चयन करें. राज्य के ऑप्शन में राजस्थान का चयन करने के बाद जिले में अलवर का चयन कर अलवर नगर परिषद का चयन करें. उसके बाद अपनी उम्र डालें, इतना होने पर आपसे आपके शहर के बारे में और सफाई व्यवस्था के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों का जवाब देकर आप शहर की रैंकिंग के लिए हो रहे संरक्षण में अपनी भागीदारी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें. अलवर: दूसरे दिन भी जारी रही फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने की मशक्कत
नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि पिछली बार अलवर की रैंकिंग 155वीं थी. आयुक्त ने लोगों से स्वच्छता एप भी डाउनलोड करने की अपील की है. इसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप में मोबाइल नंबर डालना होगा. ओटीपी वोटिंग करने वाले व्यक्ति के पास आएगा. वेरिफिकेशन कराना होगा. उसके बाद आप नगर परिषद में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उसके लिए वोटिंग भी कर सकते हैं. अलवर नगर परिषद पर लगातार लंबे समय से कई तरह के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि उनकी तरफ से लगातार सफाई व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार अलवर की रैंकिंग क्या रहती है.