ETV Bharat / state

तालाब : ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े सैकड़ों लोग, मांडण में जोहड़ की खुदाई के साथ किया पौधारोपण - plantation

अलवर के नीमराणा क्षेत्र के मांडण में ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई. 'बिन पानी सब सून' जल बचाओ अभियान के तहत तालाब खोदने की शुरुआत हुई. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रमदान किया और पौधरोपण किया.

people-in-mandana-planted-with-johar-digging
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 5:49 PM IST

अलवर. जिले की आबादी 45 लाख से अधिक है. जिले में 11 विधानसभा में लगती हैं. जयपुर के बाद प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व अलवर से मिलता है लेकिन उसके बाद भी यहां हालात खराब हैं. पूरा जिला डार्क जोन घोषित हो चुका है. लोगों के पास पीने का पानी नहीं है. इन हालातों को देखते हुए ईटीवी भारत की तरफ से नीमराणा के मांडण में तालाबों को पुनर्जीवित करने व पानी बचाने के लिए बिन पानी सब सून अभियान चलाया गया.

इसके तहत मांडण के तालाबों के हालात पर खबर प्रकाशित की गई. इन खबरों के माध्यम से तालाबों के हालात और बिना पानी के लोगों को होने वाली समस्या दर्शाई गई. खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए. उन्होंने ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े हुए मांडण में तालाब खुदवाने पौधारोपण करने का फैसला लिया गया.

पढ़ेंं: जयपुर: द्रव्यवती नदी ड्रीम प्रोजेक्ट की खुली पोल, ढही रेलिंग...कॉज वे पर भी बही नदी

खुंदरोड गांव के सरपंच राजपाल यादव ने अगुवाई करते हुए एरिया में जन चेतना जगाई और लोगों को इकट्ठा करके मांडण में तालाब खुदवाने का कार्यक्रम शुरू किया. इस मौके पर अलवर जिला परिषद के सीईओ विनय नागायच, एसडीएम नीमराना सहित प्रशासन के सभी आला अधिकारी वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मांडण में सैकड़ों लोगों ने जोहड़ की खुदाई के साथ किया पौधारोपण

इस मौके पर सभी ने पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने की शपथ ली. सुबह 9 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलता रहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज और स्कूली छात्र भी मौजूद रहे. युवाओं ने कार्यक्रम के द्वारा खासा जोश नजर आया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की मुहिम अब तक की सबसे अलग मुहिम है.

पढ़ेंं: स्मैक के लिए पैसा नहीं दिए तो पति ने की पत्नी की हत्या...पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

वैसे तो तमाम संस्थाओं की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. लेकिन उनका समाज पर कोई फर्क नहीं पड़ता. पहली बार ईटीवी भारत ने जो मुहिम चलाई है उसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में सभी ने एक साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया और आस-पास के अन्य गांवों में भी ताला बचाने और पौधरोपण करने का प्रण लिया.

अलवर. जिले की आबादी 45 लाख से अधिक है. जिले में 11 विधानसभा में लगती हैं. जयपुर के बाद प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व अलवर से मिलता है लेकिन उसके बाद भी यहां हालात खराब हैं. पूरा जिला डार्क जोन घोषित हो चुका है. लोगों के पास पीने का पानी नहीं है. इन हालातों को देखते हुए ईटीवी भारत की तरफ से नीमराणा के मांडण में तालाबों को पुनर्जीवित करने व पानी बचाने के लिए बिन पानी सब सून अभियान चलाया गया.

इसके तहत मांडण के तालाबों के हालात पर खबर प्रकाशित की गई. इन खबरों के माध्यम से तालाबों के हालात और बिना पानी के लोगों को होने वाली समस्या दर्शाई गई. खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए. उन्होंने ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े हुए मांडण में तालाब खुदवाने पौधारोपण करने का फैसला लिया गया.

पढ़ेंं: जयपुर: द्रव्यवती नदी ड्रीम प्रोजेक्ट की खुली पोल, ढही रेलिंग...कॉज वे पर भी बही नदी

खुंदरोड गांव के सरपंच राजपाल यादव ने अगुवाई करते हुए एरिया में जन चेतना जगाई और लोगों को इकट्ठा करके मांडण में तालाब खुदवाने का कार्यक्रम शुरू किया. इस मौके पर अलवर जिला परिषद के सीईओ विनय नागायच, एसडीएम नीमराना सहित प्रशासन के सभी आला अधिकारी वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मांडण में सैकड़ों लोगों ने जोहड़ की खुदाई के साथ किया पौधारोपण

इस मौके पर सभी ने पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने की शपथ ली. सुबह 9 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलता रहा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज और स्कूली छात्र भी मौजूद रहे. युवाओं ने कार्यक्रम के द्वारा खासा जोश नजर आया. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की मुहिम अब तक की सबसे अलग मुहिम है.

पढ़ेंं: स्मैक के लिए पैसा नहीं दिए तो पति ने की पत्नी की हत्या...पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

वैसे तो तमाम संस्थाओं की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. लेकिन उनका समाज पर कोई फर्क नहीं पड़ता. पहली बार ईटीवी भारत ने जो मुहिम चलाई है उसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में सभी ने एक साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया और आस-पास के अन्य गांवों में भी ताला बचाने और पौधरोपण करने का प्रण लिया.

Intro:
अलवर।
अलवर के नीमराणा क्षेत्र के मांडण में ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई। 'बिन पानी सब सून' जल बचाओ अभियान के तहत तालाब खोदने की शुरुआत हुई। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रमदान किया व पौधरोपण किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी, राजनीतिक पार्टियों के नेता जनप्रतिनिधि व सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।


Body: अलवर जिले की आबादी 45 लाख से अधिक है। जिले में 11 विधानसभा में लगती हैं। जयपुर के बाद प्रदेश सरकार को सबसे अधिक राजस्व अलवर से मिलता है। लेकिन उसके बाद भी यहां हालात खराब है। पूरा जिला ड्राई जोन घोषित हो चुका है। लोगों के पास पीने का पानी नहीं है। इन हालातों को देखते हुए ईटीवी भारत की तरफ से नीमराणा के मांडण में तालाबों को पुनर्जीवित करने व पानी बचाने के लिए बिन पानी सब सून अभियान चलाया गया।

इसके तहत मानव के तालाबों के हालात पर खबर प्रकाशित की गई। इन खबरों के माध्यम से तालाबों के हालात व बिना पानी के लोगों को होने वाली समस्या दर्शाई गई। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि हरकत में आए। उन्होंने ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े हुए मांडण में तालाब खुदवाने पौधारोपण करने का फैसला लिया गया। खुंदरोड गांव के सरपंच राजपाल यादव ने अगुवाई करते हुए एरिया में जन चेतना जगाई व लोगों को इकट्ठा करके मांडण में तालाब खुदवाने का कार्यक्रम शुरू किया। इस मौके पर अलवर जिला परिषद के सीईओ विनय नागायच, एसडीएम नीमराना सहित प्रशासन के सभी आला अधिकारी वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Conclusion:इस मौके पर सभी ने पौधारोपण करने व उनकी देखभाल करने की शपथ ली। सुबह 9 बजे शुरू हुआ। यह कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलता रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज व स्कूली छात्र भी मौजूद रहे। युवाओं ने कार्यक्रम के द्वारा खासा जोश नजर आया। उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की मुहिम अब तक की सबसे अलग मूवी है।

वैसे तो तमाम संस्थाओं की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं। लेकिन उनका समाज पर कोई फर्क नहीं पड़ता पहली बार ईटीवी भारत ने जो मुहिम चलाई है। उसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी ने एक साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया व आस-पास के अन्य गांवों में भी ताला बचाने व पौधरोपण करने का प्रण लिया।

बाइट- राजपाल यादव, सरपंच खुदरोड़
बाइट- ज्योति सैनी, मांडण सरपंच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.