बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के नारायणपुर रोड पर स्थित अग्रसेन भवन पर श्री श्याम सुमन मंडल और अग्रवाल समाज बानसूर के संयुक्त तत्वधान में विशाल आयुर्वेदिक निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
इस दौरान शिविर प्रभारी डॉ. यादराम ने बताया कि 10 दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में बवासीर, फिशर, गुदा, गुदानासुर का आयुर्वेदिक पद्धति सेल चिकित्सा से ऑपरेशन कर इलाज किया जाएगा. यह शिविर 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसमें सैकड़ों की तादाद में मरीजों का इलाज किया जाएगा.
वहीं, नोडल प्रभारी रतिराम कुमावत ने बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति के द्वारा भी ऐसे रोगों का इलाज किया जा सकता है. पहले भी बानसूर में दो बार ये शिविर लग चुका है. इसमें हजारों की तादात में मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें नि:शुल्क रहने की व्यवस्था भी आयुर्वेदिक विभाग, श्याम सुमन मंडल और अग्रवाल समाज की ओर से दी गई.
पढ़ें- हथकढ़ शराब बेचने के आरोप में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
उन्होंने बताया कि आज करीब 50 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. अब तक 150 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दूरदराज से मरीज इस कैंप शिविर में पहुंच रहे हैं. जिनका इलाज किया जाएगा.
इस मौके पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष नरेंद्र बालासीया, शशिकांत ऐरन, भामाशाहा, शशीकांत बोहरा, सज्जन कुमार मिश्रा, नरेश सिंह शेखावत, बाबूलाल गोयल निरंजन गोयल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, श्याम मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव, अनुप बोहरा सहित ग्रामीण मौजूद रहे.