बहरोड़ (अलवर). विक्रम उर्फ पपला हवालात कांड के बाद एक बार फिर से पपला पुलिस के लिए सरदर्दी बन गया है. 5 दिन पहले झुंझुनू खेतड़ी में युवक की हत्या मामले में पपला गैंग का नाम आने पर पुलिस के होश उड़ गए. खेतड़ी में हुए मर्डर में पपला का नाम आने के बाद पुलिस और SOG मोबाइल नंबरों के आधार पर बहरोड़ के जैनपुरबास, खेतड़ी और पपला के गांव खेरोली हरियाणा में दबिश देने पहुंची. यहां पर पपला के गांव से उसके पिता सहित करीब 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन में विक्रम उर्फ पपला अपने गांव आया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी है. जबकि विक्रम उर्फ पपला को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस और SOG की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं, लेकिन पपला आज तक पकड़ में नहीं आया है.
पढ़ें- अलवरः सूने मकान में हुई लाखों रुपए की चोरी, मामला दर्ज
33 लाख के साथ गिरफ्तार हुआ था पपला
बता दें कि पपला गुर्जर को 6 सितंबर की रात को बहरोड़ पुलिस ने करीब 33 लाख रुपए के साथ पकड़ा था, लेकिन उसी दिन सुबह नौ बजे के करीब पपला गुर्जर के साथियों की ओर से बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला कर पपला को छुड़ा ले गए थे. जिसके बाद पूरे बहरोड़ थाने को लाइन हाजिर कर दिया था. जबकि थाना प्रभारी सहित तीन को निलंबित कर 2 हेड कांस्टेबलों को बर्खास्त कर दिया था. पुलिस ने अब तक इस मामले में करीब 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
खेतड़ी में लीज चलाने की बात को लेकर हुआ था दो पक्षों में गैंगवार
झुंझुनू के खेतड़ी उपखंड के करमाड़ी क्षेत्र के भुकरी की ढाणी पर लीज चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में गैंगवार हो गया था. जिसमें एक युवक की कनपटी में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. फायरिंग की वारदात के बाद मौके पर स्पेशल, क्यूआरटी टीम, एमओबी और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद घटनास्थल की गहनता से जांच करवाई गई थी.
पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि करमाड़ी की भुकरी की ढाणी में दो पक्षों में लीज की शुरुआत करने को लेकर आपस में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें कल्याणपुरा कोटपूतली के पदमा की ढाणी निवासी मुकेश गुर्जर की मौके पर ही गोली लगने से मृत्यु हो गई. साथ ही पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली निवासी समीर खान और नरेश अग्रवाल की खेतड़ी के करमाड़ी क्षेत्र में लीज को लेकर हिस्सेदारी थी. जिसमें दोनों की आपस में लीज की बात को लेकर विवाद चल रहा था.