अलवर. जिले के मालाखेड़ा कस्बे के रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात को बघेरा नजर आया. इसकी सूचना पर मालाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों को अलर्ट किया गया. बघेरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है. उनका कहना है कि क्षेत्र में कहीं से भी बघेरे के आने की सूचना नहीं मिली है.
बघेरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक दीवार पर बघेरा चलता हुआ दिख रहा है. बघेरे का वीडियो सामने आने की सूचना पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर वन विभाग व पुलिस की टीम पहुंची. लेकिन उनको बघेरा नजर नहीं आया. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी तक बघेरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें. बयाना के जंगल में तेंदुए का मूवमेंट, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी
धौलपुर के जंगलों में टाइगर का मूवमेंट : बाड़ी डांग क्षेत्र के बिशन गिरी बाबा के जंगल के साथ राम सागर बांध, नादरौली और चपटापुर में इलाके में टाइगर का मूवमेंट देखा गया. एक ग्रामीण का टाइगर से आमना-सामना भी हुआ. इसके बाद से गांव में डर का माहौल बन गया.
भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में तेंदुए स्पॉट : गांव सिर्रोद के आसपास के जंगलों में तेंदुए का मूवमेंट देखा गया था. एक ट्रैक्टर चालक ने उसका वीडियो भी बना लिया. जंगल में पशुपालकों व खनन क्षेत्रों में काम करने वाले मजूदरों के अनुसार उन्होंने तेंदुआ को देखा है. वन विभाग की टीम ने भी जंगलों में छानबीन की लेकिन तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया.