किशनगढ़बास (अलवर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों से लॉकडाउन और सरकारी एडवायजरी की पालना करवाई जा रही है. वहीं किशनगढ़बास कस्बे में तिजारा रोड स्थित बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के बाहर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती हुई दिख रही हैं.
सोमवार को किशनगढ़बास में बैंक के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोग बिना सोशल डिस्टेंस मेनटेन किए लाइनों में खड़े हुए थे. सरकार के आदेश के बावजूद ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बैंक के बाहर लगी भीड़ के बारे में बैंक प्रबंधक जीपी मीना से पूछने पर उन्होंने पत्रकारों के सामने उपखण्ड अधिकारी को पुलिस व्यवस्था करवाने के लिए फोन किया और महज खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिया.
पढ़ें- नागौर के बासनी में मिले 5 नए Corona Positive
किशनगढ़बास क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की रिपोर्ट आने पर जहां प्रशासन ने तीनों गावों को सील कर धारा 144 लगा दी है. इसके अलावा प्रशासन ग्रामीणों की स्क्रीनिंग में लगा हुआ है. वहीं बैंक प्रबंधक अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर नहीं होकर प्रशासन पर पुलिस नहीं भेजने का आरोप लगा रहा है.