अलवर. शहर के महल चौक स्थित सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत महिला अधिकारी के साथ 96 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने पैसे रिफंड करने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए. महिला अधिकारी ने साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
महिला अधिकारी सोनिया खत्री ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर एक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खरीदारी की थी. आर्डर गलत आने पर उन्होंने उस साइट के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च कर संपर्क किया और रिफंड की बात कही. ठगों ने उन्हें पैसे वापस मिल जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसी को सीनियर मैनेजर बताकर बात कराई. ठग ने महिला से उसके बताए गए प्रोसेस को फॉलो करने की बात कही. इसी क्रम में ठग ने महिला को मोबाइल में 5 डिजिट एंटर करने को कहा.
पहली बार में ठगों ने महिला अधिकारी को 80059 डिजिट टाइप करने को कहा, लेकिन उन्होंने 8059 ही टाइप किए. डिजिट एंटर करते ही उनके खाते से 8059 रुपये कटने का मैसेज आया. उन्होंने ऑब्जेक्शन किया तो ठगों ने कहा कि गलत डिजिट टाइप करने के कारण पैसे कटे हैं. फिर से उन्हें 80059 डिजिट टाइप करने को कहा. इस बार नंबर टाइप करते ही उतनी ही राशि अकाउंट से कट गई. इस तरह से कई बार में लगभग 96 हजार रुपये अकाउंट से कट गए. ठगी का एहसास होने पर महिला अधिकारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने फिलहाल महिला अधिकारी का कॉन्टैक्ट नंबर और सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बंद कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.